Aus Vs Pak U-19 2nd semifinal- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने एक्सपोज़ हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज, जीत के लिए अब है सिर्फ करिश्में की उम्मीद

0
Aus Vs Pak U-19 2nd semifinal- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने एक्सपोज़ हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज, जीत के लिए अब है सिर्फ करिश्में की उम्मीद

Aus Vs Pak U-19 2nd semifinal- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने एक्सपोज़ हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज, जीत के लिए अब है सिर्फ करिश्में की उम्मीद :U-19 वर्ल्डकप का दूसरा सेमीफइनल का मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया। जिसमे पाकिस्तान की बल्लेबाजी एक्सपोज़ हो गई। और सेमीफइनल जैसे बड़े मैच में पाकिस्तान की टीम पुरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान 48.5 बॉल में 179 रन ही बना कर all out हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा Arafat Minhas और Azan Awais ने 52-52 रन बनाए। इन दोनों के आलावा कोई बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।

Read More- Afg Vs Sl Odi 2024-अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ ODI टीम का ऐलान ,इन खिलाड़ियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता

Aus Vs Pak U-19 2nd semifinal :फिर से एक्सपोज़ हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज-

पाकिस्तान के बल्लेबाजों के सामने एक बहुत अच्छा मौका था की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफइनल जैसे बड़े मैच में एक बड़ा सा स्कोर खड़ा कर के मैच को जीतने की कोशिश करते। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हो पाया। और ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। पाकिस्तान की टीम महज 179 रन्स बना कर all out हो गई। और पाकिस्तान का ये स्कोर देख कर लगता है की पाकिस्तान लगभग ये विश्वकप से बाहर हो गई है। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा Arafat Minhas और Azan Awais ने 52-52 रन बनाए। इन दोनों के आलावा कोई बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।

Read More- Kane Williamson :जल्द ही एक बार फिर पिता बनेंगे केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में इस खिलाडी को मिल सकता है मौका

Aus Vs Pak U-19 2nd semifinal :ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी-

ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम हो या जूनियर। ये दोनों ही टीम विश्वकप में शानदार खेल दिखा कर विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेल देती है। ऑस्ट्रेलिया U-19 के गेंदबाज Tom Straker ने सेमीफइनल में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है। Tom Straker ने 9.5 ओवर में 1 मेडेन ओवर डाल कर 6 शानदार विकेट्स झटके। और पाकिस्तान को 179 रन्स पर all out करने में बड़ी भूमिका निभाई। इनकी ये गेंदबाजी से पाकिस्तान की कमर टूट गई। और सेमीफइनल जैसे मैच में पाकिस्तान महज 179 पर all out हो गई। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी है और 7.5 ओवर में 28 रन बना चुकी है। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 42 ओवर में 152 रन्स की जरुरत है। और उनके हाथ में 10 विकेट्स अभी भी बाकि है।

Aus Vs Pak U-19 2nd semifinal :ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11-

Harry Dixon, Sam Konstas, Hugh Weibgen (c), Harjas Singh, Ryan Hicks (wk), Tom Campbell, Oliver Peake, Raf MacMilllan, Tom Straker, Mahli Beardman, Callum Vidler

Aus Vs Pak U-19 2nd semifinal :पाकिस्तान की प्लेइंग 11-

Shamyl Hussain, Shahzaib Khan, Azan Awais, Saad Baig (c & wk), Ahmad Hassan, Haroon Arshad, Arafat Minhas, Naveed Ahmed Khan, Ubaid Shah, Mohammad Zeeshan, Ali Raza

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *