Aus Vs Nz 1st Test: मुश्किल हालातों में ग्रीन का आया लाजवाब शतक, पहले दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने में रहे नाकाम

0
Aus Vs Nz 1st Test: मुश्किल हालातों में ग्रीन का आया लाजवाब शतक, पहले दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने में रहे नाकाम

Aus Vs Nz 1st Test: मुश्किल हालातों में ग्रीन का आया लाजवाब शतक, पहले दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने में रहे नाकाम: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बिच 2 टेस्ट मैच की सीरीज होनी है। जिसमे आज पहला मैच आज से शुरू हुआ है। आपको बतादें की इस टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर महज 100 रन के अंदर ही पवेलियन जा चुका था। न्यूजीलैंड के साथ वेलिंगटन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब थी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर अभी सिर्फ 89 रन ही जुड़े थे कि स्मिथ, लाबुशेन, ख्वाजा, हेड- ये सारे बल्लेबाज आउट होकर ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। लेकिन फिर हुआ चमत्कार।

Read More- MI VS UPW WPL 2 Result: मुंबई-यूपी के मैच के दौरान बिच मैदान में घुसा अनजान शख्स, हीली ने सिखाया सबक

Aus Vs Nz 1st Test: ग्रीन की सूझबूझ

Aus Vs Nz 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के 4 बड़े विकेट जाने के बाद लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 150 रन भी बनाना मुश्किल होगा। लेकिन, नंबर 4 पर खेलने उतरे कैमरन ग्रीन का इरादा ही कुछ और था। लिहाजा, उन्होंने अकेले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खूंटा गाड़ दिया और शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की डूबती पारी को संभाल लिया। इस इनिंग में वो काफी सूझबूझ से बल्लेबाजी किये। और अपना स्कोर के साथ-साथ टीम का स्कोर को भी बढ़ाने में कामियाब रहे। ग्रीन ने मार्श के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की।

Read More- BCCI annual contracts 2024: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से श्रेयस-ईशान बाहर होने बाद इस दिग्गज ने दिया साथ,फैंस सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रोल

Aus Vs Nz 1st Test: ग्रीन-मार्श की साझेदारी

Aus Vs Nz 1st Test: कैमरन ग्रीन ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। इसके बाद कैरी के साथ छठे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी हुई।सातवें विकेट के लिए ग्रीन ने स्टार्क के साथ 35 रन जोड़े। वहीं 8वें विकेट के लिए कप्तान कमिंस 33 रन और नाथन लायन के साथ 9वें विकेट के लिए 27 रन जोड़े। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जो एक वक्त बिखरती दिख रही थी वो पहले दिन पर 9 विकेट के नुकसान पर 279 रन पर जाकर रुक गई।

Aus Vs Nz 1st Test: ग्रीन का शतक

Aus Vs Nz 1st Test: वेलिंगटन टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 279 रन रहा। जिसमें कैमरन ग्रीन ने अकेले नाबाद 103 रन बनाए। ग्रीन ने 16 चौकों की मदद से 155 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। ये ग्रीन के टेस्ट करियर का दूसरा शतक है। मुश्किल परिस्थिति में खेली इस बड़ी पारी से कैमरन ग्रीन ने ये भी साबित करने की कोशिश की कि वो नंबर 4 पर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से खेलने के लिए उनका दावा कितना मजबूत है। पहले दिन तो ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के उसे ऑलआउट करने के प्लान पर पानी फेर दिया। अब दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की कोशिश ये जरूर रहेगी कि वो अपने स्कोर को 300 तक जरूर ले जाए। जिससे वो सिर्फ 21 रन दूर है। चूंकि आखिरी विकेट ही बचा है इसलिए ये काम थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है पर नामुमकिन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *