Aus Vs Nz 1st T20: कंगारू टीम के नाम हुआ T-20 में अनचाहा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तोड़ी कंगारू गेंदबाजों की कमर
Aus Vs Nz 1st T20: कंगारू टीम के नाम हुआ T-20 में अनचाहा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तोड़ी कंगारू गेंदबाजों की कमर: ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है, और उसे तीन मैचों की टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 21 फरवरी को वेलिंग्टन के मैदान पर खेले गए पहले टी20 मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रोमांचक तरीके से 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया है । इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के नाम टी20 इंटरनेशनल में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है, जो इससे पहले किसी भी टीम के नाम पर दर्ज नहीं हुआ था। टी20 सीरीज के इस पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसमें उन्होंने 20 ओवरों में 215 रन दे दिए थे। इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल में पहली ऐसी टीम बन गई है जिन्होंने लगातार 4 मैचों में 200 प्लस रन बनवा दिए।
Read More- PSL 2024 Live: मोहम्मद अली के सामने फीके नजर आए शाह ब्रदर्स,मुल्तान में बजा अली का डंका
Aus Vs Nz 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
Aus Vs Nz 1st T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। जिसके पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाजों ने 202 रन, दूसरे मैच में 207 और तीसरे मुकाबले में 220 रन दिए थे। इसमें से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले 2 मैचों में जीत हासिल की थी तो वहीं आखिरी मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर खेलने उतरी थी। जिसमें गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस तीनों शामिल थे इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम ने 215 रन बना दिए। पैट कमिंस ने इस मुकाबले में 43 रन और स्टार्क ने 39 रन दे दिए।
Aus Vs Nz 1st T20: डेविड-मार्श का कमाल
Aus Vs Nz 1st T20: वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डीवोन कान्वे ने 63, रचिन रवींद्र ने 68 रनों की पारी खेलने के साथ अपनी टीम को 215 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 17वें ओवर तक 173 के स्कोर तक ही पहुंची थी। और आखिरी 3 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए 43 रनों की जरुरत थी। ऐसे में एक छोर पर अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलिआई कप्तान मिचेल मार्श को टिम डेविड का साथ मिला। दोनों ने अंतिम के 3 ओवर में शानदार बल्लेबाजी की। जिसमें डेविड ने सिर्फ 10 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 31 रनों की नाबाद पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाकर वापस लौटे। मार्श और डेविड के बीच 5वें विकेट के लिए 19 गेंदों शानदार में 44 रनों की साझेदारी देखने को मिली। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा।