Aus Vs Ind U-19 Final- बिच मैच में इस खिलाडी ने कुछ ऐसा कह दिया! जो हो रहा है सोशल मीडिया पर खूब वायरल

0
Aus Vs Ind U-19 Final- बिच मैच में इस खिलाडी ने कुछ ऐसा कह दिया, जो हो रहा है सोशल मीडिया पर खूब वायरल

Aus Vs Ind U-19 Final- बिच मैच में इस खिलाडी ने कुछ ऐसा कह दिया, जो हो रहा है सोशल मीडिया पर खूब वायरल :ऑस्ट्रेलिया ने 8 महीने के बिच में तीसरी बार भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया है। पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, फिर वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हरा कर वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। शनिवार को साउथ अफ्रीका के बेनोनी में हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बड़े अंतर से हरा दिया और उदय सहारन की कप्तानी में शानदार खेल रही टीम इंडिया का छठी बार विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

Read More- Ayush Badoni-गंभीर के इस चहेते खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से कर दी सबकी बोलती बंद, अपनी टीम को पहुंचाया जीत की दहलीज पर

Aus Vs Ind U-19 Final :फिर से टूटा फैंस का दिल-

Aus Vs Ind U-19 Final :ऑस्ट्रेलिया ने भारत को U-19 के फाइनल मुकाबले में 79 रन से हराकर 14 साल के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 174 पर ही सिमट गई और फाइनल मुकाबला हार गई। टीम इंडिया की इस वर्ल्ड कप में ये पहली हार है। वो हार भी फाइनल मुकाबले में ही भारत की हार हुई।ऐसा ही बिलकुल 2023 के विश्वकप में भी हुआ था। जहाँ भारत अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी। तो वही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल मैच में हरा कर भारतीय टीम और 140 करोड़ लोगो का दिल तोड़ दिया।

Read More- Uday Saharan: इस U-19 WC के हार से बहुत कुछ सिखने को मिल सकता है कप्तान उदय को, और जानिए क्या मिल रहे हैं इस हार से अच्छे संकेत?

Aus Vs Ind U-19 Final :भारत के बल्लेबाज हुए एक्सपोज़-

Aus Vs Ind U-19 Final :फाइनल के इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से दबाव में दिखी और फ्लॉप हो गई। टीम इंडिया का पहला विकेट तीसरे ही ओवर में गिर गया था और उसके बाद से एक के बाद एक हर बल्लेबाज़ कुछ देर के बाद आउट होकर चलता बना। भारत के लिए सिर्फ आदर्श सिंह ही 47 रन बनाकर टॉप बल्लेबाज बने। उनके आलावा Murugan Perumal Abhishek ने 42 रन बनाए। बाकि सभी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Aus Vs Ind U-19 Final:बिच मैच में इस खिलाड़ी ने कुछ ये कहा-

Aus Vs Ind U-19 Final :भारत की टीम जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार विकेट्स गवा रही थी। उसके बाद हर किसी ने उम्मीद छोड़ दी थी। ये बात तब की है जब भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 254 रन्स का पीछा करते वक्त सिर्फ 122 रन पर 8 विकेट्स गवा दी थी। तब भारत के एक बल्लेबाज ने कुछ यह कह कर फैंस का दिल छु लिया। दरसल जब भारत का 8th विकेट गिरा तो भारत का खिलाड़ी नमन तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी से कहा की, “हम हारेंगे पर यहाँ से सीख कर जरूर जाएंगे। ” उनकी ये बात सुन कर भारतीय फैंस काफी प्रोत्साहित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *