Akash Deep 4th Test Debut: चौथे टेस्ट में अच्छा डेब्यू करने के बाद भी क्यों बुरा लगा गेंदबाज को, दिन खत्म होने के बाद बताई वजह
Akash Deep 4th Test Debut: चौथे टेस्ट में अच्छा डेब्यू करने के बाद भी क्यों बुरा लगा गेंदबाज को, दिन खत्म होने के बाद बताई वजह: रांची टेस्ट के पहले दिन जो रूट के नाबाद शतक के दम पर इंग्लैंड ने 302 रन बनाए थे। पहले दिन इंग्लैंड ने लंच तक महज 112 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद दो सेशन में इंग्लैंड ने भारतीय टीम पर पलटवार किया। और भारतीय गेंदबाजों को धो कर रख दिया था। वैसे पहले दिन सिर्फ जो रूट के अलावा भारत के लिए डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज Akash Deep भी पहले दिन काफी ज्यादा चमके। पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भी अपनी गेंदबाजी से खूब दम दिखाया।
Akash Deep: गेंदबाज ने किया शानदार डेब्यू
अपने डेब्यू टेस्ट मैच में Akash Deep ने पहले सेशन में कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाए थे। हालांकि उसके बाद अपनी बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के बावजूद Akash Deep को रांची टेस्ट की पहली पारी में काफी बुरा लगा। जिसका खुलासा उन्होंने कल पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद किया। दरसल जब आकाशदीप को अपना डेब्यू विकेट मिला तब वो बॉल नो बॉल हो गई। वो ख़ुशी मना पाते इस से पहले ही अंपायर ने नो बॉल करार कर दी।
Read More- Sachin Tendulkar: मास्टरब्लास्टर दिखे कश्मीर में, खास फैन से मिलकर किया अपना वादा पूरा
Akash Deep: आत्मविश्वास से लबरेज थे गेंदबाज
Akash Deep ने बेहतरीन गेंदबाजी करने के बाद कहा कि वो अपने डेब्यू मैच से पहले जरा भी नर्वस नहीं थे। उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ से बात की थी और वो आत्मविश्वास से लबरेज थे। आकाश दीप ने कहा कि वो हर मैच को अपना आखिरी मैच मानते हैं और यही उन्हें अच्छी गेंदबाजी के लिए उत्साहित करता है। आकाश दीप ने कल खुलासा किया कि उन्होंने मैच से पहले जसप्रीत बुमराह से बात की थी और उन्होंने इस गेंदबाज को लेंग्थ खींचने की बात कही थी और यही Akash Deep ने किया।
Akash Deep: क्यों लगा गेंदबाज को बुरा
आपको बता दें Akash Deep ने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली को शानदार गेंद पर बोल्ड किया था। लेकिन वो गेंद नो बॉल करार हो गई। इस पर जब आकाश दीप से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस गेंद के बाद उन्हें काफी बुरा लगा था और वो प्रार्थना कर रहे थे कि इस गलती की वजह से उनकी टीम ना हार जाए। अच्छी बात ये रही कि आकाश दीप ने ही क्राउली का विकेट चटकाया। वो ऑली पोप और बेन डकेट का विकेट भी ले गए।