Afg Vs Sl Test- श्रीलंका के खिलाफ 198 रन्स पर हुए अफगानी बल्लेबाज ढेर, क्या बड़ी लीड लेने में कामियाब हो पायेगी श्रीलंका
Afg Vs Sl Test- श्रीलंका के खिलाफ 198 रन्स पर हुए अफगानी बल्लेबाज ढेर, क्या बड़ी लीड लेने में कामियाब हो पायेगी श्रीलंका -अफगानिस्तान और श्री लंका के बिच एकलौता टेस्ट मैच होगा। जो की आज से शुरू हो गया है। श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जिसमे अफगानिस्तान महज 198 रन ही बनाकर all out हो गई। जिसमे Rahmat Shah ने सबसे ज्यादा 91 रन्स बनाए। उनके आलावा कोई भी बैट्समैन अच्छे से बैटिंग नहीं कर पाया और एक के बाद एक विकेट्स गिरते रहे। उनके आलावा Noor Ali ने 31 रन्स की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से Vishwa Fernando ने सबसे ज्यादा 4 विकेट्स, Prabath Jayasuriya और Asitha Fernando ने 3-3 विकेट्स लिए।
Read More- Ind Vs Eng 2nd Test Update- बल्लेबाजी से फिर निराश किए रोहित, बशीर ने झटके 2 बड़े विकेट्स
Afg Vs Sl Test-अफगानिस्तान की बल्लेबाजी-
Afg Vs Sl Test-टॉस हार कर अफगानिस्तान की पहले बल्लेबाजी आई। लेकिन उनके बल्लेबाजों के पास कम तजुर्बा होने के वजह से पूरी टीम 198 रन्स में ही all out हो गई। उनके स्टार बल्लेबाज Rahmat Shah ने अपना फॉर्म जारी रखते हुए अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 91 रन्स बनाए। उनके आलावा कोई भी बल्लेबाज उनका साथ देने में समर्थ नहीं रहा। Rahmat Shah काफी समय से अफगानिस्तान के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। वो शतक से मात्र 9 रन्स से चूक गए। अगर उनका साथ कोई और बल्लेबाज भी देता तो अफगानिस्तान आज और अच्छा स्कोर बनाने में कामियाब होता। उनके आलावा Noor Ali ने 31 रन्स की एक छोटी पारी खेली और वो भी आउट हो गए।
Afg Vs Sl Test-अफगानिस्तान के गेंदबाज-
अफगानिस्तान के गेंदबाजों के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है। जो की उनको आज निभानी पड़ेगी। उनके बल्लेबाज भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाजों को अपना बेहतर प्रदर्शन कर के श्रीलंका के बल्लेबाजों को रोकना पड़ेगा। वर्ण अगर श्रीलंका की टीम 300 से ज्यादा का स्कोर बना ली तो अफगानिस्तान के लिए इस टेस्ट मैच में वापसी के दरवाजे बंद होते हुए दिखाई देने की पूरी सम्भावना है। इसलिए अफगानी गेंदबाजों को जल्द से जल्दी श्रीलंका का विकेट्स गिराने होंगे।
Afg Vs Sl Test-श्रीलंका का प्रदर्शन-
श्रीलंका के गेंदबाजों ने तो अपना काम कर दिया है। हर गेंदबाज ने अपना बेस्ट दिया। उस वजह से अफगानिस्तान की टीम महज 198 पर all out हो गई। अब बारी है श्रीलंका के बल्लेबाजों की। श्रीलंका के बल्लेबाजों के पास एक सुनहरा अवसर है की वो ज्यादा से ज्यादा रन्स पहली पारी में स्कोर कर के अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी लीड ले लें। फ़िलहाल श्रीलंका का स्कोर 10.4 ओवर में 0 विकेट के नुकसान पर 61 रन्स।