Afg Vs Sl 1st Odi- पहले वनडे में दिखा दोनों टीमों के बल्लेबाजों का दम, श्रीलंका को दी अफगानिस्तान ने कड़ी टक्कर
Afg Vs Sl 1st Odi- पहले वनडे में दिखा दोनों टीमों के बल्लेबाजों का दम, श्रीलंका को दी अफगानिस्तान ने कड़ी टक्कर :अफगानिस्तान और श्रीलंका के बिच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जनि है। जिसमे से पहला मैच कल यानि 9 फरवरी को खेला गया। जिसमे अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद जो हुआ वो इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया। Pathum Nissanka श्रीलंका के पहले ऐसे बल्लेबाज बने जो की वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाया हो। इनसे पहले सनथ जयसूर्या के नाम ये रिकॉर्ड था। श्रीलंका के जयसूर्या ने 189 रन्स बनाए थे। Pathum Nissanka के इस दोहरे शतक के वजह से श्रीलंका अफगानिस्तान के सामने एक पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने रखा।
Afg Vs Sl 1st Odi श्रीलंका की बल्लेबाजी-
Afg Vs Sl 1st Odi :श्रीलंका की टीम को टॉस हार के पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। जिसे श्रीलंका के बल्लेबाजों ने दोनों हाथों से कबूला। और शानदार बल्लेबाजी की। खास करके Pathum Nissanka का दोहरा शतक के बाद क्राउड का रिएक्शन देखने वाला था। श्रीलंका के ओपनर ने शानदार शुरुवात दी और पहले विकेट के लिए 182 जोड़ लिए। श्रीलंका के Avishka Fernando ने 3 छक्के और 8 चौके के मदद से बेहतरीन 88 रन की पारी खेली। इसके बाद Kusal Mendis ने 16, Sadeera Samarawickrama ने 45 और Charith Asalanka ने 7 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से Pathum Nissanka ने 139 गेंदों में 8 छक्के और 20 चौके के मदद से शानदार 210 रन्स बनाये। श्रीलंका के लिए वनडे में दोहरा शतक बनाने Pathum Nissanka पहले खिलाडी बने। इस दोहरे शतक की मदद से श्रीलंका का स्कोर 50 ओवर में 3 विकेट्स के नुकसान पर 381 रन्स बनाए ।
Read More- Aus Vs Wi 1st T-20- पहले T-20 में दिखा दोनों टीमों की बल्लेबाजी में दम, ऑस्ट्रेलिया टीम ने मारी बाजी
Afg Vs Sl 1st Odi अफगानियों का जवाब-
Afg Vs Sl 1st Odi :भले ही Pathum Nissanka ने इस मैच में दोहरा शतक लगाकर इस मैच में सबसे ज्यादा रन्स बनाए लेकिन अफगानिस्तान की बल्लेबाजों ने कल के मैच में दिल जीत लिया। 382 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुवात बेहद ख़राब रही। अफगानिस्तान के ओपनर और मिडिल आर्डर पूरी तरह से एक्सपोज़ हो गया। महज 55 रन पर अफगानिस्तान के 5 विकेट्स गिर चुके थे। लेकिन ये तूफ़ान के आने के पहले की शांति थी। इसके बाद अफगानिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज Mohammad Nabi और Azmatullah Omarzai ने दोनों ने मिलकर पारी को संभाला। Azmatullah Omarzai ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। Azmatullah Omarzai ने सिर्फ 115 गेंदों में 6 छक्के और 13 चौके की मदद से नाबाद 149 रन बनाए। इनके आलावा Mohammad Nabi ने 130 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 136 रन की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन इसे अफगानिस्तान की बुरी किश्मत कह सकते हैं की अफगानिस्तान ने इतनी मेहनत करने के बाद भी वो इस मुकाबले में हार गए।
Afg Vs Sl 1st Odi :मैच का हाल-
Afg Vs Sl 1st Odi :अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम ने Pathum Nissanka के दोहरे शतक से और Avishka Fernando के 88 रन की मदद से श्रीलंका ने 381 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में अफगानिस्तान की शुरुवात बेहद ख़राब रही। महज 55 रन में अफगानिस्तान ने अपने 5 विकेट्स गवां दिये। लेकिन Azmatullah Omarzai 149 और Mohammad Nabi ने 136 रन की पारी खेल कर अफगानिस्तान का स्कोर 336 रन तक पंहुचा दिया। इस तरह से अफगानिस्तान को श्रीलंका ने 42 रन से हरा कर सीरीज में 1-0 से आगे हो गई।