Afg Vs Ire Test 2024: एक रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड ने रचा इतिहास, अफगान टीम से लिया 2018 का बदला
Afg Vs Ire Test 2024: एक रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड ने रचा इतिहास, अफगान टीम से लिया 2018 का बदला: टेस्ट फॉर्मेट की सबसे नई टीमों में से एक आयरलैंड ने पहली बार किसी टेस्ट मैच में जीत करने में कामियाब रही है। इस तरह टेस्ट क्रिकेट में आखिरकार आयरलैंड टीम को भी एक जीत नसीब हो ही गई। 2018 में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली आयरलैंड की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक शानदार मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली और इस तरह टेस्ट क्रिकेट में अपना खाता खोल लिया। आपको बतादें की अब टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली सभी 12 टीमों के खाते में जीत आ गई है।
Read More- ISPL 2024 Update: इस तारीख से शुरू होगा ISPL का पहला एडिशन, जानिए कौन बिका सबसे महंगा
Afg Vs Ire Test 2024: आयरलैंड ने रचा इतिहास
Afg Vs Ire Test 2024: दुबई के अबू धाबी में अफगानिस्तान और आयरलैंड टीमों के बीच 28 फरवरी से इस टेस्ट मैच की शुरुआत हुई थी। सिर्फ 1 मैच की इस टेस्ट सीरीज में दोनों ओर से गेंदबाजों का लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला। आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडेयर ने दोनों पारियों में अफगानी बल्लेबाजों के लिए मुसीबतें पैदा कीं और सबसे ज्यादा 8 विकेट चटका दिए। जिसके दम पर आयरलैंड की टीम ने अपने 8वें टेस्ट में पहली जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया।
Afg Vs Ire Test 2024: आयरलैंड थी मुश्किल में
Afg Vs Ire Test 2024: इस टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने पहली पारी में महज 155 रन बनाए थे। जिसके बाद आयरलैंड ने पहली इनिंग में 263 रन बनाकर 108 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी। मैच के तीसरे दिन शुक्रवार 1 मार्च को अफगानिस्तान की दूसरी पारी में भी सिर्फ 218 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। ऐसे में आयरलैंड को इतिहास रचने के लिए सिर्फ 111 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में आयरलैंड ने सिर्फ 13 रन तक 3 विकेट और 39 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे। यहीं से मैच में रोमांच आया।
Afg Vs Ire Test 2024: बालबर्नी-टकर की साझेदारी
Afg Vs Ire Test 2024: जब आयरलैंड ने 39 रन पर अपने 4 विकेट गवा दिए थे तब से ही अफगानिस्तान के लिए जीत की उम्मीदें जगीं थी। लेकिन मुकाबला में एक और ट्विस्ट आया और आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी ने पारी को संभालते हुए 58 रन बनाए। और विकेटकीपर लोरकन टकर ने 27 रन बनाकर आयरलैंड की टीम की जीत पक्की कर दी। इन दोनों ने 72 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को करियर की पहली जीत तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही आयरलैंड ने अफगानिस्तान से 2018 में मिली हार का बदला भी ले लिया। इन दोनों ही टीमों को 2017 में एक साथ ICC ने फुल मेंबर मतलब टेस्ट दर्जा बनाया था और दोनों ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी।