GT VS RCB 2024: गुजरात और आरसीबी का मैच आज, दोनों टीम के लिए जीत जरुरी

0
GT VS RCB 2024: गुजरात और आरसीबी का मैच आज, दोनों टीम के लिए जीत जरुरी

GT VS RCB 2024: IPL 2024 का 52वां मुकाबला आज गुजरात और आरसीबी के बिच चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। ये मैच आज दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है। दोनों ही टीम पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर है। पिछली बार इन दोनों टीम के बिच अहमदाबाद में मैच हुआ था। जिसमे आरसीबी ने गुजरात को एक तरफा मैच हरा दिया था। आज गुजरात की टीम बदला लेने के विचार से मैदान पर उतरेगी।

Read More- Virat Kohli Update 2024: क्रिकेटर नहीं होते तो ये कर रहे होते विराट, खूब वायरल हो रहा है उनका बयान

GT VS RCB 2024: कैसा रहा है आरसीबी का प्रदर्शन

इस सीजन में आरसीबी का प्रदर्शन के बारे में बात करें तो, इस टीम ने हर साल की तरह इस साल भी अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। लेकिन पिछले 2 मुकाबलों से ये टीम फॉर्म में लौट रही है। पिचले मैच में इस टीम ने गुजरात को उनके ही घर में हरा दिया था। उसी माइंड सेट से आज फिर आरसीबी खेलने उतरेगी। ये मैच चिन्नास्वामी में होगा। इसका आरसीबी को डबल फायदा होगा। होम ग्राउंड में उनको काफी सपोर्ट मिलेगा और पिछले मैच का कॉन्फिडेंस उनके साथ रहेगा।

GT VS RCB 2024: गुजरात भी हो गई फुस

गुजरात भी आरसीबी की तरह इस सीजन कुछ कमाल नहीं कर सकी है। लगातार 2 साल फाइनल खेलने वाली गुजरात की टीम इस साल प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं उसके ऊपर सवाल उठ रहा है। गुजरात की टीम को भी आज के मैच में जीत जरुरी है। इस सीजन में इस टीम का प्रदर्शन देख कर उनके फैंस खूब नाराज हैं। गिल को फॉर्म में आना होगा। और अटैकिंग माइंड सेट से गेम खेलना होगा।

GT VS RCB 2024: कैसी होगी पिच

चिन्नास्वामी की पिच के बारे में बात करे तो, वहां की पिच बिलकुल फ्लैट है। इस मैदान पर जमकर रन बनते हैं। आज के मैच में भी बल्लेबाजों को मदद मिलते हुए नजर आएगा। ग्राउंड छोटा होने की वजह से यहाँ पर चौके से ज्यादा छक्के देखने को मिलते हैं।

GT VS RCB 2024: पॉइंट्स टेबल में दोनों का हाल

ये दोनों टीम इस सीजन पॉइंट्स टेबल में निचले स्थान पर है। गुजरात की बात करें तो ये टीम ने इस सीजन में कुल 10 मैच खेले हैं। जिसमे इस टीम को 4 मैच में जीत मिली है। और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ये टीम अभी पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। आरसीबी की बात करें तो इस टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं। जिसमे से इस टीम को महज 3 ही मैच में जीत मिली है। इसके अलावा 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। और 10 नंबर पर कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *