Pak Vs Nz 2024:पाकिस्तान की टीम आर्मी ट्रेनिंग के बाद हुई एक्सपोज! सीरीज से हुए इतने खिलाड़ी बाहर
Pak Vs Nz 2024:पाकिस्तान की टीम आर्मी ट्रेनिंग के बाद हुई एक्सपोज! सीरीज से हुए इतने खिलाड़ी बाहर: पाकिस्तानी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। रिजवान ने हाल में विराट कोहली और बाबर आजम के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोडा था। वो टी20 में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। पाकिस्तान आर्मी के साथ फिटनेस की ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाला ये खिलाड़ी 2 मैच खेलने के बाद ही चोटिल हो गया। रिजवान फिटनेस कारणों की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के बाकी बचे 3 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
Read More- IPL 2024:इस तरह से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है RCB! जानिए पूरा समीकरण
Pak Vs Nz: पाकिस्तान की ट्रेनिंग एक्सपोज
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को PCB के नए अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी आर्मी बेस में सेना के साथ ट्रेनिंग दिलवाई थी। PCB अध्यक्ष का मानना था कि ये करने से खिलाड़ियों के फिटनेस लेवल में इजाफा होगा। लेकिन अब इसका साइड इफेक्ट दिखना शुरू हो गया है। सेना के साथ ट्रेनिंग के बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के साथ पहली सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धूल गया था। जबकि बाकी दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। बतादें इन 2 मुकाबलों में पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं।
Pak Vs Nz: इन खिलाड़ियों को होना पड़ा बाहर
पीसीबी ने कहा कि रिजवान और युवा बल्लेबाज इरफान खान को फिटनेस कारणों से न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी दो मैचों के लिए नहीं चुना गया है। इससे पहले विकेटकीपर आजम खान को बिना मैच खेले ही सीरीज से बाहर होना पड़ा था।
Pak Vs Nz: पीसीबी का आया बयान
इसके आगे पीसीबी ने कहा कि बोर्ड की मेडिकल पैनल ने स्कैन रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें बाकी दो मैचों से बाहर रखने का फैसला किया। रिजवान को रावलपिंडी में तीसरे टी20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी। इसके बाद से वो खेल नहीं सके। वहीं इस सीरीज में डेब्यू करने वाले इरफान ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं। रिजवान ने दूसर टी20 मैच में 45 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।