IPL 2024:इस तरह से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है RCB! जानिए पूरा समीकरण
IPL 2024:इस तरह से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है RCB! जानिए पूरा समीकरण: फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम इस IPL में भी मुश्किल दौर से गुजर रही है। इस समय अगर आईपीएल के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो साफ पता चल जाएगा कि आरसीबी टीम आखिरी नंबर पर है। लेकिन जो भी आरसीबी फैंस सोच रहे हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती तो वो गलत हैं।
Read More- IPL Points Table: 40 मुकाबलों के बाद जानिए क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल? गुजरात को हुआ नुकसान
IPL 2024 प्लेऑफ खेलेगी RCB?
IPL 2024: RCB के लिए सबसे अच्छी स्थिति ये होगी कि जो टीमें इस समय टॉप पर चल रही हैं, वो अपने बचे हुए ज्यादातर मैच जीत जाएं। इससे होगा ये कि जो टीमें बीच में फंसी हैं, उनके लिए मुश्किल बढ़ सकती है। इस वक्त के प्वाइंट्स टेबल पर देखें तो साफ है कि राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के करीब हैं। अगर राजस्थान की टीम अपने बचे हुए 6 मैचों में से चार और जीत जाए तो उसके कुल अंक 22 हो जाएंगे और टीम इस वक्त तरह से नंबर एक पर फिनिश करेगी। वहीं केकेआर और हैदराबाद की टीमें बचे हुए अपने सात मैचों में से 5 जीत जाती हैं तो उनके 20 पॉइंट्स हो जाएंगे।
IPL 2024: RCB के पास है सुनेहरा मौका
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने बचे हुए सभी मैच यहां से जीत जाती है तो 14 पॉइंट्स हो जाएंगे।तब यानी चौथी टीम के रूप में आरसीबी प्लेऑफ में एंट्री करने में कामयाब हो सकती है। लेकिन अगर वो सही हो भी जाते हैं तो भी ये जरूरी होगा कि आरसीबी की टीम अपने बचे हुए सारे मैच जीते और कुछ मैच तो बड़े अंतर से जीते, ताकि उसका नेट रन रेट भी बेहतर हो जाए।