DC VS GT LIVE: दिल्ली के युवा खिलाड़ी को मिली BCCI से फटकार, इस मैच में लिया 3 विकेट
DC VS GT LIVE: दिल्ली के युवा खिलाड़ी को मिली BCCI से फटकार, इस मैच में लिया 3 विकेट: बीती रात दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने गुजरात को 4 रनों से हराकर अपने नाम किया। दिल्ली टीम के तेज गेंदबाज रसिख सलाम डार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान एक विकेट लेने के बाद ज्यादा जश्न मनाने के लिए फटकार लगाई गई है। इस मैच में उन्हें विकेट सेलिब्रेट करना भारी पड़ गया है।
Read More- Mohit Sharma ने अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड, इस लिस्ट में है नंबर 1
DC VS GT LIVE: इस मैच में डार की गेंदबाजी
आईपीएल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि डार ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने भी अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम माना जाता है। बुधवार रात को दिल्ली की करीबी जीत में रसिख ने गेंद से अपनी होश उड़ा दिया और चार ओवरों में 44 रन देकर 3 विकेट लिए और जिसमे साई सुदर्शन, शाहरुख खान और आर साई किशोर के महत्वपूर्ण विकेट लिए।
DC VS GT LIVE: डार का करियर
जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी रसिख सलाम ने 2018 में शुरू हुए अपने करियर में अब तक केवल दो फर्स्ट क्लास और 7 लिस्ट ए मैच खेले हैं। उन्हें 19वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसमें गुजरात को 12 गेंदों में 37 रन की जरुरत थी। उन्होंने अंतिम गेंदबाज के रूप में 18 रन दिए, लेकिन इनस्विंगिंग यॉर्कर के साथ साई किशोर का अहम विकेट लेकर टाइटंस की हार में एक अहम भूमिका निभाई।