T-20 WC 2024 से पहले इरफ़ान ने बनाई दूसरी बार भारत की टीम! कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
T-20 WC 2024 से पहले इरफ़ान ने बनाई दूसरी बार भारत की टीम! कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान: एक समय में भारत के शानदार ऑल राउंडर रहे इरफ़ान पठान ने हाल ही में एक और बार टीम का चयन किया है। भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक बार फिर अपनी टीम चुनी है। ये एक महीने के अंदर दूसरा मौका है, जब उन्होंने भारतीय टीम चुनी है। लेकिन इस बार की टीम और पिछली टीम में थोड़ा सा अंतर है। आपको बतादें इरफान पठान ने इस बार अपनी टीम के सिर्फ टॉप-3 का चुनाव किया है।
Read More- IPL 2024 के 38 मुकाबलों के बाद जानिए कौन-कौनसी टीम हो सकती है क्वालीफाई? जानिए पूरी लिस्ट
T-20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे इरफ़ान
T-20 WC 2024: इरफान पठान ने इस बार टॉप 3 खिलाड़ी ही चुना है। इरफान पठान 2007 में हुई पहली टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इरफान पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 16 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए थे। भारत ने 2007 के बाद कभी भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है।
T-20 WC 2024 के लिए टॉप 3 खिलाड़ी
T-20 WC 2024: इरफान पठान ने मंगलवार को ट्वीट कर अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चुनी। उन्होंने लिखा, वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है। भारतीय टीम के लिए मेरे टॉप-3 ये हैं. 1- रोहित शर्मा, जो मेरी टीम के कप्तान भी हैं, 2-यशस्वी जायसवाल, अगर वे अपना 100 फीसदी परफॉरमेंस नहीं देते तो भी क्योंकि जब वे टीम इंडिया के लिए खेलते हैं तो आईपीएल से ज्यादा अच्छा खेलते हैं। इसके बाद इरफान पठान टॉप-3 में तीसरे नंबर पर विराट कोहली को रखा हैं। आगे वो अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘टीम में विराट कोहली की जगह या स्ट्राइक रेट को लेकर किसी तरह की बहस की जरूरत नहीं है। टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट का स्ट्राइक रेट क्रिस गेल से भी बेहतर है।उन्होंने आगे लिखा आईपीएल 2024 में वे 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। ’