Sunil Gavaskar: बढ़ते हुए टी20 में रन्स को देख नाराज हुए दिग्गज, इस बात पर जताई चिंता
IPL 2024 में खूब चौके-छक्कों की बरसात हो रही है। 200 रन का आंकड़ा पार करना इस सीजन आम बात हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक खेले 8 मैचों में तीन बार 250 रन का आंकड़ा पार करा है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स 224 रन के टारगेट को भी चेज कर चुकी है।इस चौके-छक्के और गेंदबाजों की होती धुनाई से भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर तंग हो गए हैं। गावस्कर ने बीसीसीआई को बड़ा सुझाव दे डाला है।
Sunil Gavaskar ने दिया बड़ा बयान
Sunil Gavaskar ने आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए मैच के बाद कहा, “मैं क्रिकेट बैट में कोई बदलाव करने का सुझाव नहीं दूंगा। क्योंकि वो पहले से ही नियमों के अंतर्गत है। हालांकि, ये मैं बहुत पहले से कह रहा हूँ कि हर मैदान की बाउंड्री को आगे बढ़ा दीजिए। आप आज का ग्राउंड देखिए, कितना स्पेस था और बाउंड्री को कुछ मीटर पीछे आसानी से किया जा सकता था। ये कभी-कभार एक सिक्स और कैच के बीच का अंतर तय करता है। मैदान में बाउंड्री 2 से 3 मीटर पीछे हो जाएगी तो इससे काफी अंतर आएगा। नहीं तो हमेशा ही गेंदबाजों को मार खानी पड़ेगी।”
Sunil Gavaskar ने जताई चिंता
Sunil Gavaskar ने आगे कहा, “हम टी-20 क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों में जैसी क्रिकेट देख रहे हैं। वैसी कोच नेट्स में बताया करते हैं। ये आखिरी राउंड है और अब हर किसी को बिना आउट के डर के बैट जोर से घूमाना है। इसमें कुछ हद तक ही मजा आता है। लेकिन उसके बाद ये मजेदार नहीं लगता है।इसके बाद उन्होंने कहा, मैं कुछ मजबूत शब्द का इस्तेमाल करना चाहता हूं, लेकिन नहीं करूंगा।”