RR VS MI 2024: राजस्थान और मुंबई के खिलाफ मैच आज, जानिए कैसी होगी पिच?

0
RR VS MI 2024: राजस्थान और मुंबई के खिलाफ मैच आज, जानिए कैसी होगी पिच?

RR VS MI 2024: राजस्थान और मुंबई के खिलाफ मैच आज, जानिए कैसी होगी पिच? इस सीजन प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बैठी राजस्थान रॉयल्स अपने अगले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। आपको बतादें इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में राजस्थान ने हार्दिक पांड्या की टीम को 6 विकेट से मात दी थी।इस साल राजस्थान का बैटिंग ऑर्डर बेहतरीन फॉर्म में है। जोस बटलर ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। वहीं, कप्तान संजू सैमसन का बल्ला भी बहुत चला है। दूसरी ओर, मुंबई ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 9 रन से हराया था।

Read More- Pbks Vs Gt 2024: पंजाब को बीती रात लगा दोहरा झटका, लाखों के नुकसान के साथ मैच भी गवाना पड़ा

RR VS MI: बल्लेबाजों की मौज

राजस्थान और मुंबई के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान के होम ग्राउंड पर इस सीजन बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले रही है। इस मैदान पर 197 रन का लक्ष्य भी हासिल किया जा चुका है। दूसरी पारी में ओस आने की वजह से बैटिंग और भी आसान होती हुई नजर आई है।

RR VS MI: क्या कहता है रिकॉर्ड

सवाई मानसिंह स्टेडियम ने अब तक आईपीएल में कुल 55 मैचों खेले जा चुके है। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 20 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने इस मैदान पर 35 मैचों में जीत हासिल की है। यानी जयपुर के इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा कारगर साबित होगा। पहली पारी में औसतन स्कोर इस ग्राउंड पर 160 का रहा है।

RR VS MI: कैसा रहा है राजस्थान का प्रदर्शन

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। बतादें राजस्थान ने इस सीजन अब तक 7 मैच खेले हैं। जिसमें से इस टीम को 6 में जीत मिली है। वहीं, सिर्फ एक ही मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।आपको बतादें आखिरी मुकाबले में राजस्थान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 224 रन का लक्ष्य चेज करते हुए जीत दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *