Dinesh Karthik 2024: केकेआर के खिलाफ दिनेश ने बनाया रिकॉर्ड, मैच के बाद कह दी ये बात
Dinesh Karthik 2024: केकेआर के खिलाफ दिनेश ने बनाया रिकॉर्ड, मैच के बाद कह दी ये बात: RCB के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वो अब तक 7 पारियों में 251 रन बनाए हैं। इस सीजन उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं। बीती रात रविवार को कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में कार्तिक ने 25 रन बनाए। बतादें अनुभवी बल्लेबाज से पहले रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी 250 आईपीएल मैच खेले हैं। रोहित ने हाल ही में इसी सीजन में अपना 250वां मुकाबला खेला था। रोहित ने 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
Read More- RCB VS KKR: 24.75 करोड़ पर भारी पड़ा 50 लाख, आखिरी ओवर में जड़ दिए 3 छक्के
Dinesh Karthik के नाम हुई उपलब्धि
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज Dinesh Karthik के नाम बड़ी उपलब्धि हो गई है। वो केकेआर के खिलाफ रविवार को अपने करियर का 250वां आईपीएल मैच खेलने उतरे। ईडेन गार्डन्स में खेले गए मैच इस में कार्तिक के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वो रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बाद 250वां आईपीएल मैच खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।
Dinesh Karthik हुए इस लिस्ट में शामिल
आईपीएल में रोहित, धोनी और कार्तिक के बाद विराट कोहली इस लिस्ट में 245 मैचों के साथ चौथे स्थान पर हैं। आईपीएल में अब तक सिर्फ 10 खिलाड़ी ही हैं जिन्होंने 200 से ज्यादा मैच खेले हैं। बड़ी बात ये है कि सभी भारतीय खिलाड़ी हैं। कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने कहा, “जिंदगी के इस पड़ाव पर, भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात होगी। मै ये करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। इस टी20 विश्व कप में भारत का हिस्सा होने के अलावा मेरे जीवम में इससे बड़ा कुछ नहीं है।”