IPL 2024: कभी मुंबई का हिस्सा हुआ करता था ये गेंदबाज, अब लखनऊ के लिए दिखा रहा है कमाल
IPL 2024: कभी मुंबई का हिस्सा हुआ करता था ये गेंदबाज, अब लखनऊ के लिए दिखा रहा है कमाल: बीती रात लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले IPL 2024 में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से हराकर मुकाबले को अपने नाम किया। इस मैच में लखनऊ की जीत में उनके कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई।बैटिंग से पहले गेंदबाजों ने अपने काम को बहुत शानदार तरिके से अंजाम दिया था। लखनऊ के गेंदबाल सीएसके को इस मैच में 180 से अधिक का स्कोर नहीं बनाने दिया।
Read More- Kl Rahul: बीती रात खेले गए मैच में राहुल ने तोडा धोनी का रिकॉर्ड, इस मामले में है नंबर 1
IPL 2024: मुंबई का हिस्सा थे मोहसिन
IPL 2024: इस मैच के बाद मोहसिन खान को लेकर खूब चर्चा हुई। बतादें मोहसिन खान को साल 2019 में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और उसके बाद वो 2021 के सीजन तक इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे। लेकिन इस दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।फिर साल 2022 के सीजन से पहले हुए प्लेयर ऑक्शन में मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपनी टीम का हिस्सा 20 लाख रुपए के उनके बेस प्राइस पर बनाया था। साल 2023 में खेले गए आईपीएल सीजन में मोहसिन ने उस समय सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में आखिरी ओवर में 11 रन बचाए थे। उन्होंने टिम डेविड और कैमरून ग्रीन के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए महज 5 रन दिए थे।
IPL 2024: कहाँ से आते हैं मोहसिन
IPL 2024: आपको बतादें यूपी के संभल में मोहसिन खान का जन्म हुआ था। मोहसिन ने यूपी अंडर-16, यूपी अंडर-19 टीम से खेलने के बाद रणजी में साल 2020 में यूपी की टीम से डेब्यू किया था। साल 2022 के आईपीएल सीजन के खत्म होने के बाद मोहसिन खान कंधे की चोट की वजह से एक साल मैदान से बाहर थे। जिसके बाद वो साल 2023 के आईपीएल सीजन के शुरुआती कुछ मैचों से भी बाहर रहे थे।
IPL 2024: मोहसिन का करियर
IPL 2024: मोहसिन खान का क्रिकेट करियर को देखा जाए तो उन्हें सिर्फ एक रणजी मैच खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा लिस्ट-ए मैचों में मोहसिन के नाम 27 विकेट हैं। जबकि वो 49 टी20 मैचों में 67 विकेट ले चुके हैं। मोहसिन नई बॉल से स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं। तो वहीं अंतिम ओवरों में उनके पास शानदार यॉर्कर और स्लोअर गेंद फेंकने का ऑप्शन हैं। आपको बतादें मोहसिन ने आईपीएल में अब तक 18 मैचों में 19.52 के औसत से 23 विकेट हासिल किए हैं।