CSK VS LSG 2024: काम नहीं आई धोनी-जडेजा की पारी, चेन्नई को मिली इस सीजन की तीसरी हार
CSK VS LSG 2024: काम नहीं आई धोनी-जडेजा की पारी, चेन्नई को मिली इस सीजन की तीसरी हार: IPL 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को काफी आसानी से 8 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने ये स्कोर 2 विकेट गवाकर 19 ओवर में ही हासिल कर लिया। लखनऊ की जीत में उसके कप्तान केएल राहुल का बड़ा हाथ रहा। राहुल ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। राहुल ने इस सीजन अपना दूसरा अर्धशतक लगाते हुए 9 चौके और 3 छक्के लगाए।
Read More- IPL को मिलने वाली है जोरदार टक्कर, जल्द शुरू होने जा रही है ये लीग
CSK VS LSG: चेन्नई की बैटिंग फिसली
इस मैच में रचिन रवींद्र पहली ही बॉल पर आउट हो गए। कप्तान गायकवाड़ भी 17 रन बनाकर चलते बने। अजिंक्य रहाणे ने जरूर 36 रन बनाए लेकिन मिडिल ओवर्स में क्रुणाल पंड्या ने उन्हें आउट कर दिया। इसके अलावा क्रुणाल ने समीर रिज्वी का भी विकेट लिया। शिवम दुबे को स्टोयनिस ने महज 3 रन पर आउट कर दिया। हालांकि आखिर में मोईन अली ने 20 गेंदों में 30 और धोनी ने 9 गेंदों में 28 रन बनाकर टीम को लड़ने वाला स्कोर तक पहुंचाया।
CSK VS LSG: धोनी-जडेजा का कमाल
इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जडेजा ने 40 बॉल में 57 रन बनाए। तो वहीं धोनी ने 9 गेंदों में नाबाद 28 रन की पारी खेली। इसके अलावा मोईन अली ने भी 20 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। आपको बतादें चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 मैचों में ये तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं लखनऊ की ये 7 मैचों में चौथी जीत है। हालांकि लखनऊ अब पॉइंट्स टेबल में अब भी पांचवें स्थान पर बनी हुई है।
CSK VS LSG: धीमी थी पिच
आपको बतादें लखनऊ की टीम ने पिछले दो मैच हार गए थे। लेकिन चेन्नई के खिलाफ इस टीम को किस्मत के साथ-साथ अपने खिलाड़ियों का भी साथ मिला। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत पहले बोलिंग करने का फैसला लिया। पिच शुरुआत में थोड़ी धीमी नजर आ रही थी। गेंद रुक-रुककर बल्ले पर आ रही थी। यही वजह है कि चेन्नई की बल्लेबाजी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई।
CSK VS LSG: राहुल-डिकॉक ने दिलाई जीत
इस मैच में लेकिन केएल राहुल-डिकॉक ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले से ही तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बना लिए। खासतौर पर केएल राहुल ज्यादा ही आक्रामक अंदाज में खेलते हुए नजर आए। और इस खिलाड़ी ने 31 गेंदों में अर्धशतक लगाया। लखनऊ ने 100 का आंकड़ा 10.5 ओवर में ही पार कर डिकॉक-राहुल की इस साझेदारी ने ही चेन्नई की हार तय कर दी।