MI VS PBKS LIVE: पंजाब के इस 25 साल के खिलाड़ी ने तोडा 17 साल पुराना रिकॉर्ड, बन गए पहले भारतीय खिलाड़ी
MI VS PBKS LIVE: पंजाब के इस 25 साल के खिलाड़ी ने तोडा 17 साल पुराना रिकॉर्ड, बन गए पहले भारतीय खिलाड़ी: IPL 2024 में पंजाब किंग्स टीम का सफर अब तक भले ही उतना अच्छा देखने को नहीं मिला है। लेकिन उनके स्क्वॉड का हिस्सा 25 साल के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा अपने प्रदर्शन सभी को प्रभावित करने में कामयाब हुए हैं। आशुतोष को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला था। जिसके बाद से उन्होंने अब तक 4 पारियां खेली हैं जहां उनको नंबर-8 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। आशुतोष ने इस दौरान अब तक 52 के औसत से 156 रन बना दिए हैं। वहीं उनके बल्ले से बीती रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 61 रनों की शानदार पारी भी देखने को मिली।
Read More- IPL 2024 में 33 मैच के बाद जाने ऑरेंज-पर्पल कैप का हाल, देखिए पूरी लिस्ट
MI VS PBKS LIVE: आशुतोष ने बनाया रिकॉर्ड
MI VS PBKS LIVE: मुंबई के खिलाफ उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए आईपीएल के 17 साल के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड को भी बनाने में कामयाब हो गए।आशुतोष शर्मा आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक सीजन में नंबर-8 की पोजीशन पर खेलते हुए 100 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। राशिद खान के बाद आईपीएल में आशुतोष ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
MI VS PBKS LIVE: आशुतोष का शानदार प्रदर्शन
MI VS PBKS LIVE: साल 2023 में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आशुतोष शर्मा रेलवे की टीम का हिस्सा थे। जिसमें उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक लगाने के साथ युवराज सिंह के टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था। आशुतोष ने इस मैच में 12 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 1 चौका निकला था। आशुतोष का टी20 करियर को देखा जाए तो उन्होंने अब तक 19 मैचों में 33.82 के औसत से 575 रन बनाए हैं। जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 200 करीब का देखने को मिला है।