IPL 2024 Points Table: 31 मुकाबले के बाद जानें पॉइंट्स टेबल का हाल, RCB का बुरा वक्त जारी

0
IPL 2024 Points Table: 31 मुकाबले के बाद जानें पॉइंट्स टेबल का हाल, RCB का बुरा वक्त जारी

IPL 2024 Points Table: 31 मुकाबले के बाद जानें पॉइंट्स टेबल का हाल, RCB का बुरा वक्त जारी: IPL 2024 में बीती रात राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराकर अपना दबदबा रखा है। राजस्थान इस सीजन 7 में 6 मुकाबले जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है। अगर बीती रात केकेआर जीत जाती तो वो टेबल में टॉप पर पहुंच जाती।

Read More- IPL 2024: KKR के खिलाफ चहल के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे!

IPL 2024 Points Table: टॉप 5 टीम

IPL 2024 Points Table: केकेआर ने इस सीजन में अब तक 6 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 पॉइंट्स हासिल किए हैं। इतने ही पॉइंट्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर काबिज है। इसके बाद चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 6 में से चार मुकाबले जीते हैं और 8 पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसके अलावा केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स 6 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है।

IPL 2024 Points Table: आरसीबी की हालत खराब

शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस ने 6 में से 3 मुकाबले जीतकर 6 पॉइंट्स हासिल किए हैं और टेबल में छठे नंबर पर है। इसके बाद सातवें नंबर पर शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स है। इस सीजन मुंबई इंडियंस का खराब फॉर्म जारी है और टीम ने 2 ही मुकाबले जीतकर सिर्फ 4 पॉइंट्स हासिल किए हैं। और ये टीम आठवें नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम खराब स्थिति में है। दिल्ली को 6 मुकाबलों में सिर्फ दो में जीत मिली है और खराब नेट रन रेट के वजह से दिल्ली नौवें नंबर पर है। जबकि आरसीबी ने 7 में से 6 मुकाबले गंवा दिए हैं और आरसीबी 2 पॉइंट्स के साथ सबसे नीचे दसवें नंबर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *