Rcb Vs Srh 2024: हैदराबाद ने कायम किया एक और बड़ा स्कोर, इस सीजन आरसीबी की 6वीं हार

0
Rcb Vs Srh 2024: हैदराबाद ने कायम किया एक और बड़ा स्कोर, इस सीजन आरसीबी की 6वीं हार

Rcb Vs Srh 2024: हैदराबाद ने कायम किया एक और बड़ा स्कोर, इस सीजन आरसीबी की 6वीं हार: IPL 2024 सीजन शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि वो अपनी टीम को शुरुआत से ही आक्रामक बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ दिन पहेल 277 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाने वाली SRH ने एक बार फिर से तहलका मचाते हुए इतिहास रच दिया।

Read More- RCB VS SRH LIVE 2024: आरसीबी की ये सीजन भी शर्मनाक हार, टीम मीटिंग में कोहली दिखे भावुक

Rcb Vs Srh 2024: हैदराबाद की ताबड़तोड़ बैटिंग

Rcb Vs Srh 2024: RCB के कहने पर पहले बैटिंग के लिए उतरी SRH ने दूसरे ओवर में ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। रीस टॉपली के ओवर में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 20 रन जड़ दिए और फिर बस यहां से रन बनाने का सिलसिला शुरू हो गया। SRH ने 5वें ओवर में 50 रन, 8वें ओवर में 100 रन और 15वें ओवर में ही 200 रन पूरे कर लिए थे। इसके बाद फिर सबकी नजरें इसी बात पर थी कि क्या SRH अपना ही रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

Rcb Vs Srh 2024: हैदराबाद ने तोडा खुद का रिकॉर्ड

Rcb Vs Srh 2024: इसी आईपीएल सीजन में 27 मार्च को SRH ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर 277 रनों का स्कोर बनाकर RCB के 263 रनों के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था। इसके करीब 20 दिनों बाद हैदराबाद ने फिर धुआंधार बैटिंग का कहर दिखा दिया। पारी के 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर एडन मार्करम ने एक रन लिया और हैदराबाद ने अपना ही स्कोर पार कर लिया। आखिरी ओवर में SRH ने 21 रन बना डाले और 287 रनों का तूफानी स्कोर के साथ IPL में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बना लिया।

Rcb Vs Srh 2024: हैदराबाद का नया रिकॉर्ड

Rcb Vs Srh 2024: इस मैच में SRH की ओर से इस पारी में कुल 22 छक्के लगे। और ये भी IPL में एक और नया रिकॉर्ड बन गया। SRH को यहां तक पहुंचाने में ट्रेविस हेड का सबसे बड़ा हाथ रहा।उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में 102 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा हेनरिख क्लासन ने 31 गेंदों में 67 रन, अब्दुल समद ने 10 गेंदों में नाबाद 37 रन और एडन मार्करम ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाकर टीम को इस रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाने मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *