Mi Vs Csk Result: रोहित के शतक पर भारी पड़े धोनी के 3 छक्के, मुंबई को मिली चौथी हार!

0
Mi Vs Csk Result: रोहित के शतक पर भारी पड़े धोनी के 3 छक्के, मुंबई को मिली चौथी हार!

Mi Vs Csk Result: रोहित के शतक पर भारी पड़े धोनी के 3 छक्के, मुंबई को मिली चौथी हार! बीती रात हुए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के घर में घुसकर उसे दमदार अंदाज में हरा दिया। IPL 2024 के इस लीग स्टेज के सबसे बड़े मुकाबले पर हर किसी की नजरें थीं और दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का 11 साल बाद आया। रोहित ने इस मैच में 105 रन नाबाद बनाए। आईपीएल शतक भी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रहा और चेन्नई ने 20 रन से ये मैच जीत लिया।

Read More- CSK VS MI 2024: चेन्नई के खिलाफ हार के बाद हार्दिक का आया बयान सामने, जानिए क्या कहा?

Mi Vs Csk Result: चेन्नई की शानदार बैटिंग

Mi Vs Csk Result: मुंबई के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने सबको चौंकाते हुए अजिंक्य रहाणे को ओपनिंग के लिए भेजा। लेकिन दूसरे ओवर में ही वो विकेट गवा बैठे।वहीं IPL में जोरदार शुरुआत करने वाले रचिन रविंद्र फिर नाकाम रहे।चेन्नई के लिए तीसरे नंबर पर आए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 69 रन की बेहतरीन पारी खेली। वो आते ही तेज-तर्रार बैटिंग शुरू कर दी और 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ऋतुराज ने शिवम दुबे के साथ मिलकर 45 गेंदों में 90 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया।

Read More- KKR VS LSG 2024: KKR ने थमा दी लखनऊ को तीसरी हार, साल्ट ने छिड़का जले में नमक

Mi Vs Csk Result: धोनी की शानदार फिनिशिंग

Mi Vs Csk Result: शिवम दुबे ने एक बार फिर जबरदस्त बल्लेबाजी की और सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक बनाया। इन दोनों की पारियों के बाद भी CSK के लिए 200 रन बनाने मुश्किल साबित हो रहे थे। लेकिन आखिरी ओवर में बैटिंग के लिए आए एमएस धोनी ने माहौल और स्कोर दोनों बदल दिए। इस मैच में धोनी ने 20वें ओवर में में हार्दिक पंड्या पर लगातार 3 छक्के लगाए और टीम को 206 रनों तक पहुंचा दिया। धोनी ने हार्दिक की महज 4 गेंदों में 20 रन बना दिए।

Mi Vs Csk Result: रोहित की शानदार बल्लेबाजी

रोहित शर्मा और ईशान किशन ने इस सीजन की अपनी लय को जारी रखते हुए एक बार फिर पावरप्ले में शानदार शुरुआत की। इन दोनों ने पहले 6 ओवरों में 63 रन बना दिए और मुंबई को उम्मीद के मुताबिक आगाज दिलाया। लेकिन इसके बाद 8वें ओवर में मैच का टर्निंग पॉइंट आया। जब मतीषा पतिरणा ने 3 गेंदों के अंदर ईशान और सूर्यकुमार यादव के विकेट झटक लिए। सूर्या 3 मैच में दूसरी बार खाता खोले बिना आउट हो गए।लेकिन इसके बाद आए तिलक वर्मा ने रोहित का अच्छा साथ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *