LSG VS KKR: अपने डेब्यू में ही 1 ओवर में फेके 10 बॉल! मैच में जमकर हुई पिटाई

0
LSG VS KKR: अपने डेब्यू में ही 1 ओवर में फेके 10 बॉल! मैच में जमकर हुई पिटाई

LSG VS KKR: अपने डेब्यू में ही 1 ओवर में फेके 10 बॉल! मैच में जमकर हुई पिटाई: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ IPL में डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलिया में अपनी तेज गेंदबाजी से कहर मचा देने वाले इस कैरेबियन गेंदबाज की आईपीएल में शुरुआत अच्छी नहीं रही। जोसेफ अपने पहले ही ओवर में दिशा से भटक गए। IPL डेब्यू के पहले ओवर को पूरा करने के लिए उन्हें 10 गेंदें फेंकनी पड़ी।

Read More- KKR VS LSG 2024: KKR ने थमा दी लखनऊ को तीसरी हार, साल्ट ने छिड़का जले में नमक

LSG VS KKR: जोसेफ की ख़राब शुरुवात

LSG VS KKR: शमार जोसेफ ने ईडेन गार्डन में अपने IPL मैच का पहला ओवर डाला। जोसेफ ने पहली दो गेंद अच्छी डाली। लेकिन फिर तीसरी ही गेंद पर KKR के ओपनर सुनील नरेन ने चौका लगा दिया। अगली दो बॉल भी ठीक डाल दिया था। लेकिन लास्ट बॉल पर दिशाहीन हो गए। जो की पूरे मैच में जारी रहा। पहले ओवर की लास्ट बॉल को फेंकने के लिए शमार ने कुल 5 बॉल ले लिए। इस ओवर में उन्होंने 2 वाइड और 2 नो बॉल डाली।

Read More- RCB के खेमे में मैक्सवेल की जगह शामिल होगा धाकड़ खिलाड़ी

LSG VS KKR: महंगे साबित हुए जोसेफ

LSG VS KKR: शमार ने ओवर की पांचवीं गेंद पर नो डाल दिया था। इसके बाद फ्री हिट से बचने के लिए दो वाइड फेंक दिए। इसके बाद एक और नो बॉल हो गया। इस तरह ओवर पूरा करने के लिए उन्हें 10 बॉल डालनी पड़ी। ओवर की अंतिम गेंद पर फिल सॉल्ट ने छक्का भी लगा दिया। शमार जोसेफ ने पूरे मैच में 3 नो बॉल और 7 वाइड बॉल फेंकी और वो काफी महंगे भी साबित हुए। शमार ने 4 ओवरों में लगभग 12 की इकोनॉमी से 47 रन दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *