Ishan Kishan 2024: बीती रात देखने को मिला ईशान का रौद्ररूप, सिराज की हुई सिट्टी-पिट्टी गुल!
Ishan Kishan 2024: बीती रात देखने को मिला ईशान का रौद्ररूप, सिराज की हुई सिट्टी-पिट्टी गुल! बीती रात मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मैच में RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन का स्कोर बना दी। इसके बाद दूसरी ओर ईशान किशन और रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए ओपनिंग की। किशन ने इस पारी में सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। किशन ने 50 रन पूरे करने के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में 5 चौके और 4 तूफानी छक्के भी लगाए।
Read More- LSG VS DC: आज के मुकाबले में होगी बारिश! शाम 7.30 बजे खेला जाएगा मैच
Ishan Kishan की धमाकेदार बल्लेबाजी
किशन ने पावरप्ले ओवरों के समाप्त होने से पहले ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। वो आईपीएल के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं हैं क्योंकि उनसे पहले क्रिस गेल, केएल राहुल और जोस बटलर समेत कई तूफानी बल्लेबाज पावरप्ले ओवरों के भीतर 50 रन पूरे कर चुके हैं। किशन ने इस मैच में 34 बॉल खेलते हुए 69 रन बनाए। उनकी इस इनिंग में 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
Read More- DC VS LSG 2024: दिल्ली और लखनऊ का मुकाबला आज, दिल्ली को जीत है जरुरी
Ishan Kishan ने लिया आड़े हाथ
पिछले मैच की पारी के 5वें ओवर में ईशान किशन और रोहित शर्मा ने मिलकर मोहम्मद सिराज को आड़े हाथों लिया। दोनों ने मिलकर उनके ओवर में 3 छक्के और एक चौके समेत 23 रन बना डाले थे। सिराज के इस ओवर में किशन ने 2 छक्के, एक चौका और एक सिंगल लिया। वहीं इसके बाद शर्मा ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए एक छक्का जड़ दिया था।
Ishan Kishan का तूफानी अर्धशतक
आपको बता दें कि RCB के खिलाफ मैच में किशन ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। किशन की इसी तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने बेंगलुरु के खिलाफ मैच में पहले 6 ओवरों में ही 72 रन बना डाले थे। क्रिकेट प्रेमियों को ईशान किशन का तूफानी अंदाज पहले भी देखने को मिल चुका है। उन्होंने इससे पहले आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मात्र 16 गेंद में फिफ्टी पूरी की थी।