Yuzvendra Chahal: 150वां मैच से पहले चहल की पत्नी का आया बयान, कहा-में आपकी सबसे बड़ी..’

0
Yuzvendra Chahal: 150वां मैच से पहले चहल की पत्नी का आया बयान, कहा-में आपकी सबसे बड़ी..'

Yuzvendra Chahal: 150वां मैच से पहले चहल की पत्नी का आया बयान, कहा-में आपकी सबसे बड़ी..’ भारतीय टीम के लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal ने अपने 150वें आईपीएल मैच को यादगार बना दिया। चहल ने उस मैच में 2 विकेट हासिल कर तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान से पर्पल कैप छीन लिया। इस मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान को करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। चहल ने आईपीएल के इस सीजन में अपने विकेटों की संख्या 10 पर पहुंचा दिया है। इस मुकाबले से पहले चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने चहल को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी थी।

Read More- IPL 2024: चहल ने तोडा 13 साल पुराना शेन वार्न का रिकॉर्ड, इस मामले में है तीसरे नंबर पर

Yuzvendra Chahal की पत्नी का बयान

धनश्री ने कहा कि वो चहल की सबसे बड़ी चीयरलीडर हैं। क्रिकेट जगत का ये चर्चित कपल अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में बना रहता है। सभी को पता है वो कौनसी वजह है। पिछले मैच में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए। आईपीएल के 17वें सीजन में चहल ने 5 पारियों में 10 विकेट हासिल किए हैं। इस समय पर्पल कैप उन्हीं के पास है। इस मैच में चहल की हौसला बढ़ाने के लिए धनश्री वर्मा हमेशा स्टेडियम पहुंचती हैं। उन्होंने कहा, ‘ हे युजी, 150वें आईपीएल मैच के लिए आपको बधाई। आपने जिस तरह से अपनी पिछली टीम और राजस्थान रॉयल्स के लिए योगदान दिया है उसपर मुझे गर्व है। आप जिस तरह से अपना खेल खेलते हैं और हमेशा शानदार वापसी करते हैं, उसपर हमें बहुत गर्व हैं। दबाव के समय में हमेशा आप गेंदबाज के तौर पर विकेट लेते हो। मैं आपकी सबसे बडी चीयरलीडर हूं। इसके बाद उन्होंने कहा हमेशा मैं आपको 100 फीसदी सपोर्ट करती रहूंगी।’

Read More- RCB VS MI 2024:आज के मैच में दोनों टीम कर सकती है बदलाव! आरसीबी का ये खिलाड़ी होगा बाहर?

Yuzvendra Chahal के पास है पर्पल कैप

आपको बतादें युजवेंद्र चहल 10 विकेट के साथ इस समय पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैं। उनके बाद मुस्ताफिजुर रहमान 4 मैचों में 9 विकेट लेकर दूसरे और पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे पेसर अर्शदीप सिंह 5 मैचों 8 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। बतादें चहल इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल में खेल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *