PBKS VS SRH: पंजाब को हुआ 21 रन का नुकसान, हैदराबाद को मिली जीत

0
PBKS VS SRH: पंजाब को हुआ 21 रन का नुकसान, हैदराबाद को मिली जीत

PBKS VS SRH: पंजाब को हुआ 21 रन का नुकसान, हैदराबाद को मिली जीत: IPL 2024 के 23वें मुकाबले में पंजाब से पहली ही बॉल पर बहुत बड़ी गलती हुई। बतादें दरसल कागिसो रबाडा के हाथों में गेंद थी और पहली गेंद पर उन्होंने हेड को आउट कर दिया था लेकिन टीम ने बड़ी गलती कर दी। रबाडा की गेंद ने बल्ले का किनारा लिया। लेकिन अंपायर ने उस समय नॉट आउट दिया। फिर विकेटकीपर जितेश शर्मा ने अपील की लेकिन रबाडा को इस बारे में कुछ पता नहीं था। नतीजा ये हुआ कि कप्तान शिखर धवन ने रिव्यू नहीं लिया। पंजाब की इस गलती की वजह से टीम पर 21 रनों की पेनल्टी लग गई।

Read More- RR vs GT Probable Playing 11: गुजरात टाइटंस के खेमे में शामिल हो सकता है धाकड़ खिलाड़ी, राजस्थान के छुड़ायेगा छक्के

PBKS VS SRH: 21 रन की पेनल्टी

PBKS VS SRH: बतादें की पंजाब पर 21 रनों की पेनल्टी ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी की वजह से लगी। जो ट्रेविस हेड इस मैच में 0 पर आउट गए थे। पंजाब के डीआरस नहीं लेने की वजह से वो 21 रन बनाने में कामयाब हुए। बतादें की उस मैच में ट्रेविस हेड ने 4 चौके लगाए।फिर अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड को आउट कर दिया। हेड ने अर्शदीप की गेंद पर छक्का लगाने के फेर में बड़ा शॉट खेला लेकिन शिखर धवन ने कमाल का कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया।

Read More-SRH VS PBKS 2024:हैदराबाद और पंजाब के बिच हुआ रोमांचक मुकाबला, आखिरी गेंद तक गया मैच

PBKS VS SRH: हैदराबाद की पारी

आपको बता दें इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया।मोहाली की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद थी इसलिए सनराइजर्स के बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके। उस मैच में हैदराबाद के लिए बुरी खबर ये रही कि उसके ओपनर अभिषेक शर्मा भी जल्दी आउट हो गए। उन्होंने 11 गेंदों में 16 रन की पारी खेली। उन्हें सैम करण ने आउट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *