KKR VS CSK 2024: गेंदबाजी से जडेजा का जबरदस्त प्रहार, इस सीजन मिली केकेआर को पहली हार
KKR VS CSK 2024: गेंदबाजी से जडेजा का जबरदस्त प्रहार, इस सीजन मिली केकेआर को पहली हार: दो मैच में हार के बाद चेन्नई की टीम ने जबरदस्त वापसी की है। बीती रात खेले गए आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 137 रन बनाए।इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। चेन्नई की इस जीत के हीरो रहे जडेजा।
Read More- RR vs RCB Dream 11 Winner: कर्नाटक का युवक बना करोड़पति, विराट को बनाया था कप्तान, देखें पूरी टीम
KKR VS CSK: चेन्नई की जीत की वजह
KKR VS CSK: इस मैच में जडेजा ने महज 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा तुषार देशपांडे ने भी 3 विकेट हासिल किए। बैटिंग में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए। उनके अलावा शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए, डैरेल मिचेल ने 25 रन बनाए। इस वजह से चेन्नई ये मैच आराम से जीत ली।
KKR VS CSK: नहीं चले केकेआर के खिलाड़ी
KKR VS CSK: इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार 3 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में अपना दबदबा बनाया हुआ था। लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने केकेआर को इस टूर्नामेंट में पहली हार थमा दी। केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए कम स्कोर ही बना सकी। उनके ओपनर फिल सॉल्ट पहली गेंद पर आउट हो गए।इनके अलावा सुनील नरेन ने 27 और अंगकृष रघुवंशी ने 24 रनों की पारी खेल कोलकाता को संभाला लेकिन दोनों खिलाड़ी एक ही ओवर में जडेजा का शिकार बन गए।इसके बाद कोलकाता की हालत काफी खराब हो गई। केकेआर के वेंकटेश अय्यर 3, रमनदीप सिंह 13 रन बना पाए। इस मैच में रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चला और 14 गेंदों में वो 9 ही रन बना सके उनके अलावा आंद्रे रसेल ने भी 10 गेंदों में 10 ही रन बनाए।
KKR VS CSK: केकेआर की हार की वजह
KKR VS CSK: कोलकाता की इस हार की बड़ी वजह चेपॉक की पिच रही। टॉस जीत कर चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले फील्डिंग चुनी। इस मैच की पहली पारी में गेंद पिच पर फंस रही थी जिसका फायदा चेन्नई के गेंदबाजों ने जमकर उठाया। नतीजा केकेआर के स्ट्रोक प्लेयर खुलकर नहीं खेल पाए। कोलकाता ने अपने बैटिंग ऑर्डर में भी काफी गलतियां की। आंद्रे रसेल तब क्रीज पर आए जब महज 20 ही गेंद बाकी थी और इसलिए उन्हें पिच पर समय बिताने का वक्त ही नहीं मिला।