IPL 2024: पंजाब किंग्स की बड़ी मुसीबत चोटिल है विस्फोटक बल्लेबाज, गेंदबाजी में भी लूट रहे रन
IPL 2024: पंजाब किंग्स की बड़ी मुसीबत चोटिल है विस्फोटक बल्लेबाज, गेंदबाजी में भी लूट रहे रन, पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में जीत के साथ शुरुआत तो की थी लेकिन लगातार दो मैच हारने से उनका आत्मविश्वास डगमगा गया है. मोटेरा के धीमे पिच पर गुरुवार को गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों का सामना करना पंजाब के लिए आसान नहीं होगा. मयंक अग्रवाल की धुआंधार गेंदबाजी के सामने बिखरने वाला बल्लेबाजी क्रम अब गुजरात के अनुभवी गेंदबाजों की धार पर खरा उतर पाएगा ये देखना होगा. खासकर तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की धीमी गतियों, गुगली और वाइड यॉर्करों का सामना करना शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों के लिए चुनौती होगी.
Also Read – DC vs KKR Dream 11 Winner:59 रुपये में 4 करोड़! ड्रीम 11 ने बदली इस युवक की किस्मत, रातोंरात बन गया करोड़पति
पंजाब की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं अगर पिछले मैच में मामूली चोट के कारण लियाम लिविंगस्टोन नहीं खेल पाए. इसके अलावा राशिद खान और नूर अहमद की फिरकी का सामना भी करना होगा. असल में पंजाब की बल्लेबाजी से ज्यादा चिंता गेंदबाजी है, खासकर डेथ ओवरों में. हर्षल पटेल इस सीजन में अब तक निराश ही कर रहे हैं, 11.41 की इकॉनॉमी रेट से रन लुटा रहे हैं. वहीं राहुल चाहर ने भी 11.37 की इकॉनॉमी रेट से रन देकर निराश किया है.
गुजरात टाइटंस ने गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी रणनीति को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया था. हालांकि अभी तक बल्लेबाज एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन गेंदबाजी यूनिट ने पहले मैच में स्कोर का बचाव किया और पिछले मैच में सनराइजर्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोककर अपना कौशल दिखाया.