Kkr Vs Dc Live 2024:नरेन की इनिंग के आगे नहीं टिक पाए पंत, झेलनी पड़ी सीजन की बड़ी हार
Kkr Vs Dc Live 2024:नरेन की इनिंग के आगे नहीं टिक पाए पंत, झेलनी पड़ी सीजन की बड़ी हार: बीती रात IPL के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर देखने को मिला। इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। इस मैच में सुनील नरेन, अंगक्रिश रघुवंशी और आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेली इनकी वजह से केकेआर ने 7 विकेट खोकर 272 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के तेज तर्रार अर्धशतक ने भी टीम को बड़ी हार के नहीं बचा सके। दिल्ली की टीम 166 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई और फिर 106 रन के बड़े अंतर से कोलकाता ने इस मैच अपने नाम कर लिया।
Read More- Rishabh Pant IPL:एक गलती और पंत 1 मैच के लिए बैन, BCCI ले सकती है पंत के ऊपर बड़ा एक्शन !
Kkr Vs Dc Live: केकेआर की बल्लेबाजी
बीती रात को खेले गए आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहले बैटिंग करते हुए सुनील नरेन ने अंगक्रिश रघुवंशी के साथ मिलकर केकेआर के लिए बड़ी तूफानी शुरुआत दी। जिसके दम पर टीम का स्कोर 11 ओवर में 150 रन हो गया। आखिर में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए टीम का स्कोर 272 रन पंहुचा दिया।
Read More- KKR VS DC 2024:दिल्ली की हार से आरसीबी और पंजाब को फायदा! जानिए क्या है पूरा मामला?
Kkr Vs Dc Live: नरेन-अंगक्रिश का कमाल
कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए ओपनिंग का जिम्मा निभाने वाले सुनील नरेन ने इस मैच में ऐसी बल्लेबाजी की जिसने सबकुछ बदल दिया। उन्होंने 39 बॉल पर 7 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 85 रन बनाकर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। आईपीएल में डेब्यू कर रहे अंगक्रिश ने 27 बॉल पर शानदार 54 रन की पारी खेल डाली।
Kkr Vs Dc Live: नहीं चले दिल्ली के बल्लेबाज
273 जैसे बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से नाकाम रही। दिल्ली के टॉप बल्लेबाज इस मैच में रन बनाने में नाकाम रहे। डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श जल्दी आउट होकर लौट गए। मुश्किल में फंसी टीम को कप्तान ऋषभ पंत ने आकर संभाला। पंत ने इस मैच में 25 बॉल पर 4 चौके और 5 छक्के जमाकर उन्होंने 55 रन बनाए।