IPL 2024: आईपीएल के सबसे महंगे और खतरनाक बॉलर ने लुटाये 100 रन, खराब प्रदर्शन ने बढ़ाई फ्रेंचाइजी की चिंता

0
IPL 2024: आईपीएल के सबसे महंगे और खतरनाक बॉलर ने लुटाये 100 रन, खराब प्रदर्शन ने बढ़ाई फ्रेंचाइजी की चिंता

IPL 2024: आईपीएल के सबसे महंगे और खतरनाक बॉलर ने लुटाये 100 रन, खराब प्रदर्शन ने बढ़ाई फ्रेंचाइजी की चिंता

IPL 2024: आईपीएल के सबसे महंगे और खतरनाक बॉलर ने लुटाये 100 रन, खराब प्रदर्शन ने बढ़ाई फ्रेंचाइजी की चिंता, आईपीएल 2024 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई थी. उन्होंने 24.75 करोड़ रुपये देकर मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन कम से कम शुरुआती मैचों में मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन ने केकेआर की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. असल में स्टार्क इन दोनों मैचों में से किसी में भी विकेट नहीं ले सके.

Also Read – LSG vs PBKS Dream 11 Team: यह खिलाड़ी जीता सकते है आपको Dream 11 का फर्स्ट प्राइस, ये बल्लेबाज मचा सकता है धज्जिया

कोलकाता के खिलाड़ी फॉर्म में

हालांकि अच्छी बात यह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के शुरुआती दोनों मैच जीत चुका है. इस जीत में आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, सुनील नरेन और फिल साल्ट ने अहम भूमिका निभाई है. रसेल ने 2 मैचों में 4 विकेट लेने के साथ ही 64 रन भी बनाए हैं. हर्षित ने 5 विकेट लिए हैं. सुनील नरेन ने 49 रन बनाए हैं और 2 विकेट भी लिए हैं. फिल साल्ट (84) टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

मिचेल स्टार्क के ख़राब प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी चिंता में

मिचेल स्टार्क की फॉर्म खराब होने के बावजूद फिलहाल आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और सुनील नरेन टीम को जिता रहे हैं. लेकिन ये भी तय है कि मिचेल स्टार्क के बेहतरीन प्रदर्शन के बिना टीम के लिए जीत की राह पर आगे बढ़ना मुश्किल है. केकेआर के टीम मैनेजमेंट को भी इस ऑस्ट्रेलियाई पेसर पर पूरा भरोसा है. आरसीबी के साथ मैच के दौरान केकेआर के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा, ‘स्टार्क के पास काफी अनुभव है. वो जानते हैं कि अच्छा प्रदर्शन करने के लिए क्या करना है या फिर परिस्थितियों के साथ तालमेल कैसे बिठाना है. हमें पूरा विश्वास है कि वो जल्द ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क ना सिर्फ टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं बल्कि वो दोनों मैचों में काफी ज्यादा रन लुटाते हुए भी दिखाई दिए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में मिचेल स्टार्क ने 53 रन लुटा दिए थे और कोई विकेट नहीं ले सके थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी स्टार्क का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वो आरसीबी के खिलाफ भी एक भी विकेट नहीं ले सके और 47 रन भी लुटा बैठे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *