KKR: 16 साल के इस खिलाड़ी को मिली KKR टीम में जगह, U-19 वर्ल्डकप में मचा चूका है धमाल

0
KKR: 16 साल के इस खिलाड़ी को मिली KKR टीम में जगह, U-19 वर्ल्डकप में मचा चूका है धमाल

KKR: 16 साल के इस खिलाड़ी को मिली KKR टीम में जगह, U-19 वर्ल्डकप में मचा चूका है धमाल: आईपीएल ऑक्शन 2024 में सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर एक सबसे युवा खिलाड़ी की एंट्री हुई थी। लेकिन उस खिलाड़ी को ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। और वो अनसोल्ड रहे थे। लेकिन शायद इसको बोलते हैं किश्मत। आईपीएल के कुछ ही मैच हुए हैं लेकिन अब आईपीएल से उसी खिलाड़ी को 2 बार की चैंपियन टीम से बुलावा आया है। बतादें की अफगानिस्तान के इस युवा मिस्ट्री स्पिनर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुजीब उर रहमान की जगह अपने टीम में ले लिया है।

Read More- Riyan Parag: इस साल IPL में कमाल की फॉर्म में है रियान, 2 मैच में नजर आये हैं शानदार फॉर्म में

KKR में शामिल हुआ ये खिलाड़ी

जिस खिलाड़ी को KKR ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है वो और कोई नहीं बल्कि अफगानिस्तान का युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर है। बतादें इस खिलाड़ी की उम्र महज 16 साल है। 15 साल की उम्र में ऑक्शन में शामिल होने वाले गजनफर अब आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।

Read More- DC VS RR:बीती रात हुआ रोमांचक मुकाबला, दिल्ली को मिली लगातार 2 मैच में हार

KKR के मुजीब हुए बाहर

आपको बतादें की अफगानिस्तान के लेग स्पिनर मुजीब उर रहमान हाथ में चोट की वजह से इस सीजन आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर अल्ल्लाह गजनफर को केकेआर ने अपने टीम में शामिल कर लिया है। बतादें की गजनफर भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन से इंस्पायर्ड हैं। अफगानिस्तान के इस युवा ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि अश्विन भारत के चैंपियन स्पिनर हैं और उन्हें अश्विन की वैरिएशन पसंद है। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा अश्विन को अपना इंस्पिरेशन माना है।

गजनफर का U-19 वर्ल्डकप में प्रदर्शन

बतादें की गजनफर अफगानिस्तान की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा रह चुके हैं।उन्होंने इस टूर्नामेंट की 4 पारियों में 52 रन बनाए थे और उसके अलावा अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 विकेट चटकाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *