Riyan Parag: इस साल IPL में कमाल की फॉर्म में है रियान, 2 मैच में नजर आये हैं शानदार फॉर्म में

0
Riyan Parag: इस साल IPL में कमाल की फॉर्म में है रियान, 2 मैच में नजर आये हैं शानदार फॉर्म में

Riyan Parag: इस साल IPL में कमाल की फॉर्म में है रियान, 2 मैच में नजर आये हैं शानदार फॉर्म में: आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला राजस्थान और दिल्ली के बिच हुआ। इस मैच में बड़े बड़े खिलाडी अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे। जैसे जॉस बटलर,यशस्वी जायसवाल, संजू सेमसन,ऋषभ पंत। लेकिन इस मैच में राजस्थान का काफी समय से हिस्सा रहे रियान पराग ने इस मैच में भी निराश नहीं किया। उन्होंने इस मैच में सबसे बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी के वजह से राजस्थान की टीम को इस सीजन की दूसरी जीत मिलने में कामयाब हुई।

Read More- DC VS RR:बीती रात हुआ रोमांचक मुकाबला, दिल्ली को मिली लगातार 2 मैच में हार

Riyan Parag ने दिखाई सूझबूझ

बतादें जयपुर में गुरुवार 28 मार्च को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया । राजस्थान की इस जीत में Riyan Parag के 84 रनों की शानदार पारी शामिल है। जब दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रियान पराग इस मैच में बैटिंग करने आए तो उनकी टीम की स्थिति खराब थी। टीम का स्कोर 30 रन पर 2 विकेट था।उसके थोड़े ही देर में उनके सामने ही 36 के स्कोर पर टीम का तीसरा विकेट भी गिर गया। इसके बावजूद रियान ने उम्मीद नहीं छोड़ी और उनकी बदोलत राजस्थान ने 185 रन बनाए।

Read More- Rcb Vs Kkr:आज रात खेला जाएगा IPL 2024 का धमाकेदार मुकाबला! गंभीर-कोहली होंगे सामने

Riyan Parag का राजस्थान से रिश्ता

बतादें की आईपीएल 2019 से ही Riyan Parag राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं। तब राजस्थान ने उनको 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था और लगातार 3 साल तक उन्हें रिटेन किया। उन्हें लगातार मौके मिलते रहे लेकिन वो अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किये। इसके बाद 2022 सीजन से पहले हुई मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने दोबारा उन पर दांव लगाया और 3.80 करोड़ रुपये की रकम खर्च कर उनको शामिल किया। इस सीजन में आखिरकार रियान ने अपनी काबिलियत से बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है।उन्होंने अपने पहले मैच में 43 रनों की पारी खेली थी। और दूसरे मैच में 84 रन बनाए।

इस साल गजब की फॉर्म में है Riyan Parag

22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने महज 45 गेंदों में ये 84 रन बनाए थे। जिसमें से 25 रन आखिरी ओवर में बना दिए। बतादें ये 25 रन सबसे ज्यादा काम आए। उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए जीत के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिए गया। उन्होंने तब कहा की पिछले 3 दिनों से वो बीमार थे और बिस्तर में पड़े हुए थे। उन्होंने आगे बताया कि उनके लिए उठना भी मुश्किल हो गया था और दवाई लेकर काम चलाना पड़ रहा था। उन्होंने इस बात पर गर्व महसूस हुआ कि वो इस मैच में खेल सके और जीत में योगदान दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *