KKR VS SRH IPL 2024:आज होगा दोनों टीमों के बिच बड़ा मुकाबला, जानिए दोनों टीमों का इतिहास

0
KKR VS SRH IPL 2024:आज होगा दोनों टीमों के बिच बड़ा मुकाबला, जानिए दोनों टीमों का इतिहास

KKR VS SRH IPL 2024:आज होगा दोनों टीमों के बिच बड़ा मुकाबला, जानिए दोनों टीमों का इतिहास: आज शाम 7.30 बजे आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों ही टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी शामिल है। इस सीजन कोलकाता की टीम ने आईपीएल की इतिहास में सबसे ज्यादा रकम देकर खिलाड़ी को टीम ने शामिल किया है। बतादें कोलकाता की टीम ने स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। तो वहीं हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20 करोड़ देकर टीम में शामिल किया। अब आज देखना ये होगा की बाजी कौन मारता है।

Read More- KKR Vs SRH Pitch Report: क्या कहती है ईडन गार्डन्स कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के लिए पिच रिपोर्ट

KKR VS SRH IPL 2024: हैदराबाद-केकेआर का इतिहास

KKR VS SRH IPL 2024: अगर बात करें इन दोनों टीम के बारे में तो आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीम के बिच कुल 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे से अब तक कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है। अब तक कोलकाता की टीम ने 25 मुकाबलों में से 16 मुकाबले जीते हैं। और महज 9 ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले सीजन खेले गए 2 मुकाबले में कोलकाता की टीम और हैदराबाद की टीम ने 1-1 मुकाबले जीते थे। लेकिन अब इस बार देखना होगा की क्या कोलकाता की टीम हैदराबाद को हराकर जीत का सिलसिला जारी रखती है या फिर हैदराबाद की टीम अपनी हार का अंतर कम करती है।

Read More- IPL:तूफानी अंदाज में हुई IPL 2024 की शुरुवात, ओपनिंग सेरेमनी में झूमे लोग

KKR VS SRH IPL 2024: स्टार्क-कमिंस की वापसी

KKR VS SRH IPL 2024: स्टार्क और कमिंस ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में खूब रकम पर बीके हैं। स्टार्क को कोलकाता ने 24.75 करोड़ देकर अपने साथ शामिल कर लिया। लेकिन अब देखना होगा की स्टार्क अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर के टीम को जीत दिलाने में कामियाब हो सकते हैं। स्टार्क करीब 9 साल के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। कमिंस की बात करें तो पिछले साल वो आईपीएल मिस किए थे। लेकिन इस सीजन वो आईपीएल हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। कमिंस पहले कोलकाता की ओर से खेल चुके हैं।

कोलकाता का 2024 का स्क्वाड

Nitish Rana, Rinku Singh, Rahmanullah Gurbaz, Shreyas Iyer (c), Phil Salt, Sunil Narine, Suyash Sharma, Anukul Roy, Andre Russell, Venkatesh Iyer, Harshit Rana, Vaibhav Arora, Varun Chakaravarthy, KS Bharat, Chetan Sakariya, Mitchell Starc, Angkrish Raghuvanshi, Ramandeep Singh, Sherfane Rutherford, Manish Pandey, Mujeeb Ur Rahman, Dushmantha Chameera, Sakib Hussain

हैदराबाद का 2024 का स्क्वाड

Pat Cummins (c), Abdul Samad, Abhishek Sharma, Aiden Markram, Marco Jansen, Rahul Tripathi, Washington Sundar, Glenn Phillips, Sanvir Singh, Heinrich Klaasen, Bhuvneshwar Kumar, Mayank Agarwal, T. Natarajan, Anmolpreet Singh, Mayank Markande, Upendra Singh Yadav, Umran Malik, Nitish Kumar Reddy, Fazalhaq Farooqi, Shahbaz Ahmed, Travis Head, Wanindu Hasaranga, Jaydev Unadkat, Akash Singh and Jhathavedh Subramanyan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *