Rajasthan Royals (RR) Probable Playing 11: राजस्थान रॉयल्स की पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
Rajasthan Royals (RR) Probable Playing 11: राजस्थान रॉयल्स की पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11, इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन से ही राजस्थान रॉयल्स लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पहले सीजन में सबसे कमजोर मानी जाने वाली इस टीम ने शेन वॉर्न की कप्तानी में सभी को चौंकाते हुए खिताब जीत लिया था. लेकिन इसके बाद पूरे 15 सीजन में टीम दोबारा चैंपियन नहीं बन सकी. दो साल पहले संजू सैमसन की कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन तब भी खिताबी जीत नहीं मिली. क्या इस बार राजस्थान रॉयल्स लंबे इंतजार को खत्म कर पाएगी? इसके लिए टीम को अपना सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारना होगा.
पिछले सीजन तक टीम के अहम खिलाड़ी रहे संजू सैमसन और जॉस बटलर से इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही है. वहीं पिछले सीजन में कमाल करने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर भी सबकी निगाहें रहेंगी. जायसवाल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शानदार फॉर्म में दिखे हैं.
इस खिलाड़ी पर रहेगी सबकी नजरे
पिछले कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे रियान पराग को इस बार मौका मिलेगा या नहीं, इस पर भी सबकी नजरें रहेंगी. पराग अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हालांकि हाल ही में रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें इस बार मौका मिलने की संभावना बढ़ गई है.
पिछले सीजन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर डेब्यूट करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए बेताब होंगे. जुरेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली ही गेंद से बाउंड्री लगाने की क्षमता रखते हैं. वहीं रोवमैन पॉवेल या डोनोवन फरेरा को मौका मिलेगा या नहीं, यह देखने लायक होगा. ये दोनों भी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले जा सकते हैं.
गेंदबाजी क्रम
गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल पिछले दो सीजन टीम की रीढ़ रहे हैं और इस बार भी उम्मीद है कि ये कमाल करेंगे. इनके अलावा संदीप शर्मा भी इस बार सीजन की शुरुआत से ही टीम का हिस्सा होंगे. पिछले सीजन उन्होंने आखिरी ओवर में धोनी को छकाकर मैच रोमांचक बना दिया था. तेज गेंदबाज आवेश खान को भी मौका मिल सकता है, जिन्हें टीम ने दिसंबर की नीलामी में खरीदा था. वहीं जरूरत पड़ने पर दक्षिण अफ्रीका के पेसर नेडरबर्गर को भी शामिल किया जा सकता है.
Rajasthan Royals (RR) Probable Playing 11
संजू सैमसन (कप्तान), जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग/ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान