Shami Replacement:गुजरात की टीम ने किया शमी का रिप्लेसमेंट का ऐलान, 3 टीमों के लिए खेल चूका है ये खिलाड़ी
Shami Replacement:गुजरात की टीम ने किया शमी का रिप्लेसमेंट का ऐलान, 3 टीमों के लिए खेल चूका है ये खिलाड़ी: कल से आईपीएल 2024 की शुरुवात होने जा रही है। इस वक्त का हर क्रिकेट फैन को काफी समय से इंतजार था। पिछले साल के आखिरी महीनो में भारत को निराशा हाथ लगने के बाद से फैंस काफी समय से मायूस हो गए थे। लेकिन उसके बाद हर बार की तरह भारतीय फैंस आईपीएल का इंतजार करने लगे थे। और वो इंतजार अब महज कुछ ही घंटो में खत्म होने जा रहा है। बतादें की कल यानि 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुवात होने जा रही है। इस से पहले गुजरात की ओर से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
Read More- RCB VS CSK 2024:कल से शुरू होगा आईपीएल का 17वां सीजन, RCB-CSK भिड़ेंगी, जानिए किसका पलड़ा है भारी?
Shami Replacement: ये गेंदबाज हुआ गुजरात में शामिल
Shami Replacement: आपको बतादें की गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है। मोहम्मद शमी की जगह संदीप वारियर गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। भारत के लिए संदीप वारियर ने 2021 में टी20 डेब्यू किया था। जबकि घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, अब गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी की जगह उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। दरअसल, पिछले दिनों मोहम्मद शमी की सर्जरी हुई है। इस कारण शमी आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे।
Read More- IPL 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में ये बॉलीवुड के सितारे होंगे मौजूद, जानिए कितने बजे से शुरू होगा?
Shami Replacement: कब होगा दोनों के बिच मुकाबला
Shami Replacement: आपको बतादें कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बिच 24 मार्च को मुकाबला होने वाला है।ये मुकाबला इन दोनों टीमों का पहला मुकाबला होगा। वहीं, दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस सीजन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। तो वहीं, गुजरात टाइटंस की अगुवाई युवा ओपनर शुभमन गिल करेंगे। आपको बतादें इससे पहले हार्दिक पांड्या पिछले 2 सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेले हैं। जिसमे दोनों बार गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल तक पहुंची। लेकिन पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया। साथ ही रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी।
मुंबई इंडियंस का स्क्वाड 2024
Rohit Sharma, Dewald Brevis, Suryakumar Yadav, Ishan Kishan, N. Tilak Varma, Tim David, Vishnu Vinod, Arjun Tendulkar, Shams Mulani, Nehal Wadhera, Jasprit Bumrah, Kumar Kartikeya, Piyush Chawla, Akash Madhwal, Jason Behrendorff, Romario Shepherd, Hardik Pandya (c), Gerald Coetzee, Dilshan Madushanka, Shreyas Gopal, Nuwan Thushara, Naman Dhir, Anshul Kamboj, Mohammad Nabi, Shivalik Sharma.
Shami Replacement: गुजरात टाइटंस स्क्वाड 2024
David Miller, Shubman Gill (c), Matthew Wade, Wriddhiman Saha, Kane Williamson, Abhinav Manohar, B. Sai Sudharsan, Darshan Nalkande, Vijay Shankar, Jayant Yadav, Rahul Tewatia, Mohammed Shami, Noor Ahmad, Sai Kishore, Rashid Khan, Joshua Little, Mohit Sharma, Azmatullah Omarzai, Umesh Yadav, Shahrukh Khan, Sushant Mishra, Kartik Tyagi, Manav Suthar, Spencer Johnson, Robin Minz.