Champions Trophy 2025 में भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान!नकवी ने कहा-‘अगर भारत नहीं आई तो..’
Champions Trophy 2025 में भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान!नकवी ने कहा-‘अगर भारत नहीं आई तो..’: ICC Champions Trophy 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 देश हिस्सा लेंगे।आपको बतादें की पाकिस्तान ने पिछली बार किसी भी ICC प्रतियोगिता की मेजबानी 1996 में की थी। उस समय पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। सोचने की बात ये है की क्या इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी ? ये बात अभी तक साफ नहीं हुई है। ऐसे में क्या ये टूर्नामेंट पाकिस्तान के बाहर कराया जाएगा या नहीं इस पर PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं।
Champions Trophy 2025: नकवी ने ये क्या कह दिया!
Champions Trophy 2025 में भारत की भागीदारी को लेकर चल रही अटकलों के बीच पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो अगले साल होने वाली ICC Champions Trophy को देश से बाहर आयोजन के बारे में नहीं सोच रहे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए नकवी ने कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते दुबई में ICC की बैठक के दौरान BCCI के सचिव जय शाह से बात की थी। नकवी ने कहा कि हां हमने थोड़ी देर के लिए बातचीत की थी। लेकिन उसका ब्योरा देना बुद्धिमानी पूर्ण नहीं होगा। नकवी से पहले भी कई PCB अध्यक्ष आए। और भारत को धमकी दी की भारत को पाकिस्तान आ कर खेलना ही पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सभी अध्यक्ष एक समय के बाद चुप रहना ही सही माने। लेकिन अब देखने की बात है की क्या भारतीय टीम 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाती है या नहीं ?
Read More- T-20 WC 2024 India: विराट कोहली को टी20 विश्वकप में जगह नहीं? पूर्व सिलेक्टर ने कह दी ये बड़ी बात!
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी भारत?
Champions Trophy 2025: नकवी से पूछा गया कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो क्या ये टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में आयोजित किया जाएगा। जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अभी टूर्नामेंट को किसी दूसरे देश में आयोजित करने के बारे में सोच भी नहीं रहा हूं। हमें पूरा विश्वास है कि हम पुरे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेंगे। दूसरी ओर ICC बोर्ड के एक सदस्य ने हाल में कहा था कि वो भारत को पाकिस्तान का दौरा नहीं करने की सरकारी नीति का उल्लंघन करने के लिए नहीं कहेगा।
साल 2008 से भारत नहीं गई पाकिस्तान
Champions Trophy 2025: बतादें नकवी ने इसके साथ ही आगे कहा कि PCB प्रतियोगिता के करीब आने पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। नकवी ने इसके आगे कहा कि कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियमों का रिनीवल किया जाएगा। इन स्थानों पर चैंपियंस ट्रॉफी के ज़्यादातर मैचों का आयोजन किया जाएगा। आपको बतादें की भारत ने 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। भारतीय टीम आखिरी बार जून जुलाई 2008 में एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान आई थी। भारतीय टीम ने पिछले साल एशिया कप लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ़ इनकार कर दिया था। पाकिस्तान ने तब इस टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच की मेजबानी की थी और बाकी मैच श्रीलंका में खेले गए थे। अब देखना ये होगा की भारत अगले साल पाकिस्तान में होने वाले ICC Champions Trophy में पाकिस्तान खेलने जाती है या नहीं।