IPL News Update 2024: PSL को IPL से तुलना करने वाले लोग जरा ये पढ़ें, जानिए PSL-IPL की प्राइज मनी

IPL News Update 2024: PSL को IPL से तुलना करने वाले लोग जरा ये पढ़ें, जानिए PSL-IPL की प्राइज मनी: PSL सीजन 9 का खिताब इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने नाम किया। शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड ने फाइनल में मुल्तान सुल्तान को 2 विकेट से हरा दिया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जीत के बाद ज़ाहिर सी बात है की टीमों को करोडों रुपये इनाम के तौर पर मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि PSL का खिताब जीतने वाली टीम को आईपीएल से कई गुना कम प्राइज़ मनी मिलती है। आइए जानते हैं दोनों के इनाम में कितना फर्क है।
Read More- KKR 2024 Latest News:केकेआर के मेंटॉर गंभीर का बड़ा बयान आया सामने! शाहरुख को लेकर कह दी ये बात
IPL News Update: जानिए दोनों लीग की प्राइज मनी
IPL News Update: पाकिस्तानी फैंस PSL की तुलना अक्सर आईपीएल से करते है। लेकिन जब बात दोनों की प्राइज़ मनी की आती है, तब ज़मीन आसमान का फर्क दिखाई देता है। आपको बता दें कि PSL जीतने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड को इनाम के तौर पर करीब 4.13 करोड़ भारतीय रुपये मिले। आपको बतादें की पिछले साल यानी आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को इनाम के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले थे। यानी दोनों लीग में चैंपियन टीम की प्राइज़ मनी में करीब 5 गुना का फर्क नजर आ रहा है।
Read More- LSG News 2024: लखनऊ टीम के लिए आई खुशखबरी, उनके कप्तान होंगे आईपीएल के लिए उपलब्ध
IPL News Update: किस टीम को मिले कितने पैसे
IPL News Update: वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में रनर उप रहने वाली टीम मुल्तान सुल्तान को करीब 1.65 करोड़ भारतीय रुपये ही मिले। जबकि आईपीएल 2023 में उपविजेता रहने वाली गुजरात टाइटंस को 12.5 करोड़ रुपये दिए गए थे। यहां दोनों लीग की प्राइज़ मनी में करीब 7 गुने से ज़्यादा का फर्क साफ नजर आ रहा है। आईपीएल में नंबर तीन पर रहने वाली टीम को PSL का खिताब जीतने वाली टीम से ज़्यादा पैसे मिलते हैं। आईपीएल में तीन नंबर की टीम को 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं।
IPL News Update: WPL है PSL से आगे
IPL News Update: ये सब को हटाकर देखें तो भारत में खेली जाने वाली विमेंस प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल की प्राइज़ मनी भी पाकिस्तान सुपर लीग के इनाम से काफी ज़्यादा है। WPL 2024 में महिला आईपीएल का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को 6 करोड़ रुपये प्राइज़ मनी दिए गए। जबकि उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 3 करोड़ रुपये मिले। इससे साफ नजर आता है की आईपीएल और PSL का कम्पेरिजन बिलकुल नहीं होना चाहिए।