Ire Vs Afg T-20:आयरलैंड और अफगानिस्तान के बिच हुआ पहला टी20 मुकाबला, मैच में दिखा गेंदबाजों का कमाल

0
Ire Vs Afg T-20:आयरलैंड और अफगानिस्तान के बिच हुआ पहला टी20 मुकाबला, मैच में दिखा गेंदबाजों का कमाल

Ire Vs Afg T-20:आयरलैंड और अफगानिस्तान के बिच हुआ पहला टी20 मुकाबला, मैच में दिखा गेंदबाजों का कमाल: आयरलैंड और अफगानिस्तान के बिच 3 टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमे से आयरलैंड ने पहले टी20 में अफगानिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड ने अफगान टीम को 38 रनों के बड़े मार्जिन से हरा दी।इस मुकाबले में आयरलैंड ने दबदबा कायम रखा।आयरलैंड की टीम इस मुकाबले में ज़्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं बना सकी थी। लेकिन फिर भी इस टीम ने बड़ी जीत दर्ज की।

Read More- RR Team 2024: आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स में हुआ एक बड़ा बदलाव, ये खिलाड़ी करेगा ओपन

Ire Vs Afg T-20: आयरलैंड ने बनाया कम स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बोर्ड पर लगाई थी। अफगानिस्तान टीम के सामने आयरलैंड का ये टोटल कुछ खास नहीं लग रहा था। अफगानिस्तान की मजबूत बैटिंग लाइनअप को देख कर यही लग रहा था कि ये टीम आसानी जीत हासिल कर लेगी। लेकिन आयरलैंड के गेंदबाज़ों ने ऐसा नहीं करने दिया। आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 18.4 ओवर में 111 पर ही समेट दिया। और एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली।

Read More- KKR IPL 2024: कोलकाता की टीम इस साल दिख रही है काफी मजबूत, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

Ire Vs Afg T-20: ख़राब रही अफगानिस्तान की शुरुवात

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर रहमनुल्लाह गुरबाज़ 0 रन के रूप में विकेट गंवा दिया। फिर अगले ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें सेदिकुल्ला अटल 1 रन के रूप में दूसरा झटका लगा और अगली गेंद पर अज़मतुल्लाह ओमरज़ई बोल्ड होकर गोल्डन डक का शिकार हुए।

Ire Vs Afg T-20: लगातार गिरते रहे विकेट

इतना कुछ होने के बाद, फिर कुछ देर पारी संभली। लेकिन 7वें ओवर में अफगानिस्तान ने मोहम्मद इशाक के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया। वो अच्छी पारी की तरफ बढ़ रहे थे। इशाक ने 22 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 32 रनों की अच्छी पारी खेली। इसके बाद 9वें ओवर में 49 रन के स्कोर पर टीम ने पांचवां विकेट इब्राहिम जादरान के रूप में गिरा। उन्होंने 1 चौके की मदद से 16 गेंद में 11 रन बनाए थे।

Ire Vs Afg T-20: अफगान बैट्समैन हुए कोलेप्स

इस टीम को छठा झटका एजाज अहमद अहमदजई के रूप में 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा, जिन्होंने 17 गेंदों में 1 चौका लगाकर 16 रन स्कोर किए। फिर अगली गेंद पर नांगेलिया खरोट 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद 15वें ओवर में ऑलराउंडर मोहम्मद नबी 21 गेदों में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर आउट हो गए। और फिर बाद में कप्तान राशिद खान 5 रन बनाकर 17वें ओवर में और नवीन उल हक 19वें ओवर में 10वें विकेट के रूप में 13 रन बनाकर चलते बने। इस तरह अफगान टीम 111 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

Ire Vs Afg T-20:आयरलैंड के गेंदबाजों का कमाल

आयरलैंड के लिए इस दौरान बेंजामिन व्हाइट ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके थे। इसके अलावा जोशुआ लिटिल ने 3 विकेट बड़े विकेट चकाए। वहीं 2 सफलताएं बैरी मैकार्थी और 1 मार्क अडायर को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *