ISPL 1st Semifinal Live Score: मुंबई ने चेन्नई को हराकर बनाई फाइनल में जगह, कोलकाता से होगा मुकाबला

0
ISPL 1st Semifinal Live Score: मुंबई ने चेन्नई को हराकर बनाई फाइनल में जगह, कोलकाता से होगा मुकाबला

ISPL 1st Semifinal Live Score: मुंबई ने चेन्नई को हराकर बनाई फाइनल में जगह, कोलकाता से होगा मुकाबला: ISPL 2024 में बीती रात यानि 14 मार्च को 2 सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए थे। जहां पहला सेमीफाइनल Majhi Mumbai और Chennai Singhams के बीच। उसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच Tigers Of Kolkata और Srinagar Ke Veer के बीच खेला गया था। दोनों मैच बिलकुल अलग तरह के रहे पहला मुकाबला एक तरफा था तो दूसरा मुकाबला कांटे की टक्कर का था। आइए जानते है कल के मुकाबलों के बारे में।

Read More- IPL Matches: आईपीएल 2024 का आगाज होने में सिर्फ चंद दिन है बाकी, जानिए कहाँ-कहाँ होगा मुकाबला?

ISPL 1st Semifinal Live Score: मुंबई की शानदार बैटिंग

ISPL 1st Semifinal Live Score: बीती रात का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बिच खेला गया था। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना दिए। Abhishek Kumar Dalhor ने इस मैच में सिर्फ 23 गेंदों में 62 रन बना दिए और अपनी टीम को सेमफइनल जैसे मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाने में बड़ा योगदान दिया। इसके अलावा Ajaz Qureshi ने 33 और Krushna Pawar ने 23 रन की पारी खेली। चेन्नई की ओर से Venkatachalapathi Vignesh ने सबसे सधी हुई गेंदबाजी की उन्होंने 2 ओवर में 11 ही रन दे कर 1 विकेट हासिल किये।

Read More- Ind Vs Pak T-20 Wc 2024 से पहले बयानों का दौर जारी है, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने कह दी ये बात

ISPL 1st Semifinal Live Score: चेन्नई की हुई हार

ISPL 1st Semifinal Live Score: 146 रन का जवाब देने उतरी चेन्नई की टीम ये मैच में पूरी तरह पिछड़ी हुई दिखी। चेन्नई ने इस मैच में 87 रन ही बना सकी।और इस टीम की ओर से Sanjay Kanojjiya ने महज 26 गेंद में 60 रन की आतिशी पारी खेली। लेकिन वो भी आउट हो गए और उनको ये मैच भी गवाना पड़ा। इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ नहीं कर सका। मुंबई टीम ने गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। Devid Gogoi ने मुंबई की तरफ से 1.4 ओवर में महज 8 रन देकर 4 बड़े विकेट्स लिए। Vijay Pawle और Bashrat Hussain Wani को 2-2 विकेट्स मिले। चेन्नई को हरा कर मुंबई अब फाइनल में पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *