ICC Ranking में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा जारी, अश्विन बने फिर से नंबर 1

0
ICC Ranking में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा जारी, अश्विन बने फिर से नंबर 1

ICC Ranking में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा जारी, अश्विन बने फिर से नंबर 1: ICC ने हर बुधवार की तरह आज भी नई टेस्ट रैंकिंग का ऐलान कर दिया है और इस से जुडी बड़ी खबर ये है की इसमें टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और शानदार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 9वें स्थान पर हैं और अब यशस्वी जायसवाल 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 712 रन बनाए थे। उनका औसत भी 89 का था और इसका फायदा उन्हें ICC टेस्ट रैंकिंग में मिला है।

Read More- Virat Kohli को टी20 वर्ल्डकप में शामिल करने के लिए पाकिस्तान से उठी मांग, खिलाड़ी ने कहा- ‘कोहली के बिना टीम…’

ICC Ranking में बल्लेबाजों का जलवा

आपको बतादें की यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल ही टेस्ट डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज दौरे पर जायसवाल ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था। इसके बाद इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका दौरे पर भी अच्छी बल्लेबाजी की। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में तो यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया। उनके बल्ले से 2 दोहरे शतक निकले। जायसवाल फिलहाल 68 से ज्यादा की औसत से 1028 टेस्ट रन बना चुके हैं। उनका यही प्रदर्शन उन्हें ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट से आगे ले गया है।

Read More- Shivam Dube 2024:मुस्लिम प्रेमिका से शादी करने के बाद विवादों में आ गए थे दुबे, जानते हैं क्या है पूरा मामला

ICC Ranking में रोहित कहाँ है ?

वैसे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 इंडियन बैट्समैन रोहित शर्मा हैं। रोहित ICC टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं। रोहित ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। इस सीरीज से पहले वो टॉप 10 से बाहर थे लेकिन अब वो छठे नंबर पर हैं।

ICC Ranking: अश्विन बने नंबर वन

इनके अलावा टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर 1 पोजिशन हासिल कर ली है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 26 विकेट हासिल किए थे।अश्विन ने टीम इंडिया के ही स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज थे। बुमराह ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 19 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि उन्होंने अश्विन के मुकाबले एक टेस्ट मैच खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *