ISPL Live Score 2024: ISPL टूर्नामेंट में होगा श्रीनगर का सामना हैदराबाद से आज, दोनों ही टीमों को चाहिए जीत
ISPL Live Score 2024: ISPL टूर्नामेंट में होगा श्रीनगर का सामना हैदराबाद से आज, दोनों ही टीमों को चाहिए जीत: ISPL 2024 का 11वां मुकाबला आज रात 8 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले में Falcon Risers Hyderabad और Srinagar Ke Veer टीम का आमना सामना होगा। इस टूर्नामेंट में साउथ के सुपरस्टार राम चरण की टीम हैदराबाद है तो वहीं बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार की टीम श्रीनगर है। बात करें इन दोनों टीम की तो हैदराबाद की टीम ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं। जिसमे से इस टीम को 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। आज इस टीम को जीत की जरुरत होगी।
ISPL Live Score 2024: श्रीनगर के पास है मौका
ISPL Live Score 2024: बात करे अक्षय कुमार की टीम श्रीनगर की तो इस टीम ने अब तक कुल 2 ही मुकाबले खेले हैं। जिसमे से इस टीम ने 1 मैच में जीत हासिल की है और 1 मुकाबले में हार का मुँह देखना पड़ा है। श्रीनगर की टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल पांचवे नंबर पर काबिज है। इसके अलावा हैदराबाद टीम की बात करें तो इस टीम ने अब तक 3 मुकाबलो में 2 हार और 1 जीत के साथ नंबर 4 पर मौजूद है। आज के मैच में दोनों ही टीमों को जीत की जरुरत है। अब देखना ये होगा की आज का मुकाबला कोनसी टीम अपने नाम करती है।
ISPL Live Score 2024: दोनों टीमों को चाहिए जीत
ISPL Live Score 2024: आज का 11वां मुकाबला दोनों ही टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है। आपको बतादें की सेमीफाइनल की तारीख करीब आ रही है। और ये दोनों टीम जीत के लिए संघर्ष कर रहीं हैं। देखा जाए तो श्रीनगर टीम के पास अभी फायदा है। क्युकी ये टीम अभी तक सिर्फ 2 ही मुकाबले खेली है जब की हैदराबाद की टीम ने 3 में से 2 मैच हार चुकी है। श्रीनगर की टीम अगर आज का मुकाबला जीत जाती है तो ये टीम प्लेऑफ से पहले अपनी पकड़ इस लीग में अच्छी बना लेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा।
ISPL Live Score 2024:हैदराबाद टीम का स्क्वाड
सी. ढिलिप रंजन, अनुराग सरशार, जगत सरकार, उबैद बशीर, इरफान पटेल, फुरकान खान, वरुण कुमार, यासर अरफथ, विवेक मोहनन, कृष्णा सातपुते, नितिन माटुंगे.
ISPL Live Score 2024: श्रीनगर टीम का स्क्वाड
कविनराम रमेशबाबू, रोहित यादव, मोहम्मद नदीम, लोकेश लोकेश, विनीत टोडकर, नवनीत परिहार, आदित्य बब्बर, दीपक डोगरा, अहमद अस्करी, सुमेश बी, ओंकार देसाई, ऐश्वर्य सुर्वे, प्रीतम बारी, राजेश सॉर्टे, भूषण गोले, तनीश नायक.