Legends Cricket Trophy 2024:बीती रात हुआ लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का आगाज, युवराज की टीम भज्जी की टीम पर पड़ी भारी

0
Legends Cricket Trophy 2024:बीती रात हुआ लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का आगाज, युवराज की टीम भज्जी की टीम पर पड़ी भारी

Legends Cricket Trophy 2024:बीती रात हुआ लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का आगाज, युवराज की टीम भज्जी की टीम पर पड़ी भारी: Legends Cricket Trophy 2024 का आगाज बीती रात 8 मार्च को हुआ। इस टूर्नामेंट का पहला मैच शुक्रवार को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला गया। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स ने सीजन के पहले मैच में दुबई जायंट्स को 21 रनों से हरा दिया। बतादें की इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के स्टार संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस और बादशाह ने परफॉर्म किया। आइए जानते है और क्या क्या हुआ कल के मैच में?

Read More- Ind Vs Eng Test Record 2024:इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारत का रहा दबदबा, अश्विन-जायसवाल ने तोड़े अंग्रेजों की कमर

Legends Cricket Trophy: ये सितारों ने जीता दिल

Legends Cricket Trophy: आपको बतादें दरअसल लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन इस बार श्रीलंका में हो रहा है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी के लिए संजय दत्त, जैकलीन और बादशाह को न्योता दिया गया था। बादशाह ने अपने गानों से स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस का दिल जीत लिया। वहीं जैकलीन ने अपने डांस से जलवा बिखेरा। इन दोनों के अलावा बॉलीवुड के स्टार संजय दत्त ने भी अपने यूनीक स्टाइल से फैंस के दिल पर राज किया।

Read More- Test Cricket 2024: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, जय शाह ने किया ऐलान

Legends Cricket Trophy: कल के मैच का हाल

Legends Cricket Trophy: कल ही लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 का आगाज हुआ। बतादें की इस सीजन का पहला मैच न्यूयॉर्क और दुबई के बीच खेला गया। बतादें की न्यूयॉर्क ने 9 ओवरों के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए। इस दौरान उनके कप्तान युवराज सिंह ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बना दिए। युवराज ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इनके अलावा पीटरसन ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए। दुबई के लिए बॉलिंग करते हुए सीकुगे प्रसन्ना, लकमल और एडवर्ड्स ने एक-एक विकेट लिया।

Legends Cricket Trophy: भज्जी की टीम की हार

Legends Cricket Trophy: 86 रन के जवाब में उतरी हरभजन सिंह की कप्तानी वाली दुबई की टीम 9 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ महज 64 रन ही बना सकी। इस टीम के लिए सौरभ तिवारी ने बेहतरीन बैटिंग का नजारा पेश किया। हालांकि वो फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। सौरभ ने इस मैच में 16 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 36 रन जड़ दिए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जोनाथन कार्टर ने 12 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 11 रन ही बनाए। और ये टीम अपना पहला मुकाबला हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *