PSL 9 Hat-Trick: वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर ने ली PSL 2024 की पहली हैट्रिक, बाबर के फैंस के निकले आंसू
PSL 9 Hat-Trick: वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर ने ली PSL 2024 की पहली हैट्रिक, बाबर के फैंस के निकले आंसू: पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है।पेशावर की टीम लगातार जीतने में नाकाम रही है और बीच-बीच में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, खुद कप्तान बाबर आजम ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन में सुधार लाया है।साथ ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दिखे हैं और उससे उनके फैन काफी खुश भी हैं। लेकिन शुक्रवार को हुए मुकाबले में एक गेंदबाज ने बेहतरीन हैट्रिक लेकर बाबर और पेशावर के फैंस को रुला दिया है।
Read More- Upw Vs Dc WPL 2: बीती रात हुआ दिल्ली-यूपी के बिच रोमांचक मुकाबला, दीप्ति ने अकेले दम पर पलटा मैच
PSL 9 Hat-Trick: पेशावर की आतिशी शुरुवात
PSL 9 Hat-Trick: बीती रात शुक्रवार 8 मार्च को रावलपिंडी में पेशावर का सामना क्वेटा ग्लैडिएटर्स से हुआ। इस मुकाबले में पेशावर ने पहले बैटिंग की और कप्तान बाबर ने ओपनर सैम अयूब के साथ मिलकर टीम को आतिशी शुरुआत दिलाई। दोनों ने क्वेटा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 3.4 ओवरों में ही 46 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। बाबर आजम ने भी सिर्फ 30 गेंदों में 53 रनों की लाजवाब पारी खेली। बाबर को बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसैन ने अपना पहला शिकार बनाया।
Read More- Ind Vs Eng Test Series 2024:भारत को इस सीरीज में मिली एक तरफा जीत, इंग्लिश टीम हुई भारत के आगे ढेर
PSL 9 Hat-Trick: इस गेंदबाज ने ली हैट्रिक
PSL 9 Hat-Trick: पेशावर की टीम एक समय शानदार बैटिंग कर रही थी और ऐसा लग रहा था कि ये टीम 200 से ज्यादा का स्कोर तो पक्का है। फिर 16वें ओवर में इस टीम का हाल बदल गया। बाबर को आउट करने वाले गेंदबाज ने ही यहां पेशावर की रफ्तार पर लगाम लगा दी। वेस्टइंडीज के इस ऑल राउंडर ने ओवर की दूसरी गेंद पर आमेर जमाल का विकेट हासिल कर लिया। फिर अगली 2 गेंदों पर मेहरान मुमताज और ल्यूक वुड का विकेट चटकाकर मैदान में पेशावर के फैंस को खामोश करा दिया। और अकील होसैन ने इस मैच में PSL 2024 की पहली हैट्रिक लेने का कमाल किया।
PSL 9 Hat-Trick: बाबर के फैंस का टूटा दिल
PSL 9 Hat-Trick: अपनी टीम पेशावर का ये हाल देखकर जहां पेशावर के विंडीज बल्लेबाज रोवमैन पावेल ने गुस्से में बल्ला हवा में उछाल दिया तो वहीं स्टेडियम में बैठी बाबर और पेशावर की एक छोटी से फैन की आंखों में आंसू आ गए और स्टेडियम में रोने लगी। हालांकि पावेल ने इसके बावजूद आखिरी 4 ओवरों में बेहतरीन बैटिंग करते हुए टीम को 196 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। अकील ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 23 रन ही दिए 4 विकेट लिए। आपको बतादें इस सीजन की बात करें तो क्वेटा के खिलाफ इस मुकाबले से पहले पेशावर को 8 मैचों में से 4 में ही जीत मिली थी। जबकि 3 में उसके हिस्से में हार आई थी। बारिश के कारण वो एक मुकाबला रद्द हो गया था। इस तरह 8 मैचों से 9 पॉइंट्स उसके खाते में आ गए थे और ये टीम चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ की रेस में बनी हुई थी। हालांकि, क्वेटा ने सिर्फ 7 मैचों से ही इतने पॉइंट्स हासिल कर लिए थे और वो तीसरे स्थान पर थी।