Gg Vs Rcb WPL 2 Score: आरसीबी और गुजरात का मुकाबला आज, क्या इस सीजन की पहली जीत हासिल कर पायेगी गुजरात ?

0
Gg Vs Rcb WPL 2 Score: आरसीबी और गुजरात का मुकाबला आज, क्या इस सीजन की पहली जीत हासिल कर पायेगी गुजरात ?

Gg Vs Rcb WPL 2 Score: आरसीबी और गुजरात का मुकाबला आज, क्या इस सीजन की पहली जीत हासिल कर पायेगी गुजरात ? महिला आईपीएल 2024 में आज यानि 6 मार्च को आरसीबी और गुजरात के बिच शाम 7.30बजे दिल्ली में मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से हम इन दोनों टीमों के बारे में थोड़ा जान लेते हैं। आपको बतादें की इस सीजन गुजरात की टीम को एक मैच में भी जीत नसीब नहीं हुई है। गुजरात की टीम ने इस सीजन कुल 4 मुकाबले खेलें हैं। जिसमे से इस टीम ने चारों ही मुकाबले हारे हैं। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम ने इस सीजन में 5 मैच खेली हैं। जिसमे से इस टीम को 3 मैच में जीत और 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

Read More- Ind Vs Eng Score:पांचवे टेस्ट में बारिश डाल सकती है खेल में खलल, जानिए क्यों है ये दोनों खिलाड़ियों के लिए 5th टेस्ट खास

Gg Vs Rcb WPL 2 Score: दोनों टीमों का सफर

Gg Vs Rcb WPL 2 Score: पॉइंट्स टेबल की बात करें तो आरसीबी की टीम 3 जीत के साथ इस सीजन में 2 नंबर पर मौजूद है। और गुजरात की टीम 4 मुकाबले खेल कर चारों में हार का सामना करने के बाद पॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर मौजूद हैं। आरसीबी अपना पिछले मुकाबला यूपी को हराकर यहाँ तक पहुंची है। और गुजरात की टीम अपना पिछले मुकाबला हार कर यहाँ तक पहुंची है। गुजरात की टीम लगभग इस सीजन से बाहर हो चुकी है। इस टीम ने लगातार 2 सीजन अपने फैंस को निराश किया है।

Read More- Ravindra Jadeja 5th Test: पांचवे टेस्ट से पहले जडेजा ने ग्राउंड में जमकर बहाए पसीने, नहीं मानी कोच की बात!

Gg Vs Rcb WPL 2 Score: आरसीबी के पास है मौका

Gg Vs Rcb WPL 2 Score: आरसीबी अगर आज का मुकाबला जीत जाती है तो इस टीम को ये फायदा होगा की इस मैच को जीत जाने के बाद इस टीम का नेट रन रेट मुंबई के मुकाबले काफी अच्छा हो जाएगा। हालांकि टॉप पर नहीं आएगी लेकिन दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लेगी। दूसरी ओर गुजरात की टीम को इस सीजन की पहली जीत का इंतजार है। इस टीम ने अभी तक इस सीजन एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। आज के मुकाबले में इस टीम को अपनी पहली जीत का इंतजार होगा।

Gg Vs Rcb WPL 2 Score: गुजरात की संभावित प्लेइंग 11

Laura Wolvaardt, Beth Mooney (c & wk), Phoebe Litchfield, Ashleigh Gardner, Veda Krishnamurthy, Dayalan Hemalatha, Kathryn Bryce, Tanuja Kanwar, Tarannum Pathan, Meghna Singh, Mannat Kashyap

Gg Vs Rcb WPL 2 Score:आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11

Smriti Mandhana (c), Sophie Devine, Sabbhineni Meghana, Ellyse Perry, Richa Ghosh (wk), Sophie Molineux, Georgia Wareham, Shreyanka Patil, Simran Bahadur, Asha Sobhana, Renuka Thakur Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *