Ravindra Jadeja 5th Test: पांचवे टेस्ट से पहले जडेजा ने ग्राउंड में जमकर बहाए पसीने, नहीं मानी कोच की बात!
Ravindra Jadeja 5th Test: पांचवे टेस्ट से पहले जडेजा ने ग्राउंड में जमकर बहाए पसीने, नहीं मानी कोच की बात! भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमे से अब तक कुल 4 मैच खेले जा चुके हैं। भारत इस सीरीज में 3-1 से आगे हैं। बतादें की इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। भारत के पास इस सीरीज में अजेय बढ़त बना चुका है। लेकिन फिर भी खिलाड़ी आखिरी मुकाबले को जीतने के लिए कड़ा अभ्यास का रहे हैं। आखिरी मैच से पहले रवीन्द्र जड़ेजा को नेट्स पर पसीना बहाते हुए देखा गया। जहां उन्होंने घंटों तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
Ravindra Jadeja 5th Test: जड़ेजा ने बहाए पसीने
Ravindra Jadeja 5th Test: बतादें की टेस्ट मैच में जड़ेजा आमतौर पर छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में उन्हें इस सीरीज में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। बतादें की धर्मशाला का तापमान काफी कम है। इस वजह से रवीन्द्र जड़ेजा ने परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए स्टेडियम में कई घंटों तक अभ्यास किया। जड़ेजा ने नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास के 2 लंबे सेशन किए और इस दौरान कोच ने उन्हें अभ्यास खत्म करने के लिए कहा। यहां तक कि उनके साथी खिलाड़ियों ने भी उनसे सेशन खत्म करने की मांग की, लेकिन जड़ेजा ने किसी की भी नहीं सुनी। उन्होंने “बस कुछ गेंद और” कह कर इस तरह अभ्यास के लिए जिद करना बता रहा है कि जड़ेजा को बल्लेबाजी करना कितना पसंद है।
Read More- Dc Vs Mi WPL 2 Score: बीती रात हुआ मुंबई और दिल्ली के बिच मुकाबला, दिल्ली ने लिया मुंबई से बदला
Ravindra Jadeja 5th Test:जडेजा का प्रदर्शन
Ravindra Jadeja 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक खेले गए 4 टेस्ट मैचों में से रवीन्द्र जड़ेजा 3 में खेलते हुए नजर आए हैं। बतादें की दूसरा टेस्ट मैच में जडेजा टीम का हिस्सा नहीं थे। जडेजा को पहले टेस्ट में लगी चोट के चलते वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। लेकिन तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई। जिनमें उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। अभी तक जडेजा ने 3 मैच की 5 पारियों में 43.40 की औसत से 217 रन बनाए हैं। इस सीरीज में जड़ेजा अभी तक एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं। गेंदबाजी की बात करें तो जड़ेजा ने अभी तक 3 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। खास तौर पर उन्होंने राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेते हुए अकेले दम पर इंग्लैंड की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।