Pcb News 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का आया एक बड़ा बयान, मीटिंग में खिलाड़ियों को दी ये नसीहत
Pcb News 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का आया एक बड़ा बयान, मीटिंग में खिलाड़ियों को दी ये नसीहत: PCB ने कुछ हफ्ते पहले ही मोहसिन नक़वी को अपना नया चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया था। मोहसिन ने हाल ही में चेयरमैन के रूप में पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से बात की है। नक़वी ने खिलाड़ियों से बात करते करते अपने खिलाड़ियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि उनके लिए देश सबसे पहले आना चाहिए। उनके द्वारा मीटिंग में कही गई बातें साफ़ दर्शा रही हैं कि वो पाकिस्तानी टीम को हर हालत में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने देश सेवा को प्राथमिकता देने की बात कही।
Pcb News: नक़वी का आया बड़ा बयान
Pcb News: मीटिंग में मोहसिन नक़वी ने कहा, “मैं इतिहास में जाकर किसी पर उंगली नहीं उठाउंगा कि क्या गलत हुआ है,क्या नहीं ? लेकिन यहां से ये सुनिश्चित करना चाहूंगा कि टीम का हर एक खिलाड़ी देश सेवा के लिए समर्पित हो। पाकिस्तान सबसे पहले आता है और देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को हर समय जोश से भरा रहना ही चाहिए। मैं किसी को फ्रैंचाइज़ी लीग खेलने या पैसा कमाने से मना नहीं कर रहा हूँ। लेकिन में इसके साथ-साथ ये भी चेतावनी दे रहा हूं की इसका असर नेशनल क्रिकेट पर नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा की ऐसी किसी भी मांग को स्वीकार नहीं किया जाएगा जिससे नेशनल क्रिकेट को आहात हो। अगर आपके पास खाली समय है तो आप प्राइवेट क्रिकेट खेल सकते हैं। लेकिन में आपको ये बता दे रहा हूँ की नेशनल क्रिकेट खेलने के लिए आपको हमेशा समर्पित रहना होगा। “
Pcb News: कौन है नक़वी
Pcb News: मोहसिन नक़वी पाकिस्तानी मीडिया से जुड़ी एक लोकप्रिय और मशहूर हस्ती हैं उनको 6 फरवरी, 2024 के दिन PCB के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया था। बतादें की वो अगले 3 साल तक बोर्ड के चेयरमैन पद पर बने रहेंगे। इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज रज़ा PCB के चेयरमैन थे। लेकिन उन्हें राजनीतिक कारणों से 15 महीनों तक सेवा में रहने के बाद हटा दिया गया था। अब मोहसिन नक़वी से पाकिस्तान के फैंस को उम्मीद होंगी कि वो पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य के लिए कुछ अच्छे फैसले लेंगे।