TN VS MUM Ranji Trophy 2024: सेमीफइनल मुकाबले में शार्दुल का बल्ला उगला आग, बाद में शार्दुल ने दी BCCI को सलाह

0
TN VS MUM Ranji Trophy 2024: सेमीफइनल मुकाबले में शार्दुल का बल्ला उगला आग, बाद में शार्दुल ने दी BCCI को सलाह

TN VS MUM Ranji Trophy 2024: सेमीफइनल मुकाबले में शार्दुल का बल्ला उगला आग, बाद में शार्दुल ने दी BCCI को सलाह: मुंबई में रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। इस सेमीफइनल में शार्दुल ठाकुर ने दमदार शतक लगाया है। शार्दुल ठाकुर ने नौवें नंबर पर उतरकर 109 रनों की अहम पारी खेली और अपनी टीम मुंबई को तमिल नाडु के खिलाफ कम स्कोर में ऑल आउट होने से बचाया। शार्दुल ठाकुर ने ये पारी तब खेली जब मुंबई की टीम मुश्किल परिस्थिति में थी। मुंबई ने अपने नौ विकेट 106 रनों पर गवा दिए थे। लेकिन ठाकुर ने हार्दिक तामोर के साथ मिलकर टीम को संभाला और लाजवाब पारी खेली।

Read More- Eng 5th Test Squad:पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव, इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू!

TN VS MUM Ranji Trophy: शार्दुल का शतक

TN VS MUM Ranji Trophy: शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में 105 गेंदों पर 13 चौके और चार छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली। उन्होंने तामोर के साथ मिलकर 105 रनों की अच्छी साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने तनुष कोटियान के साथ 79 रन जोड़े। इस मैच में तनुष कोटियान ने 74 रन बनाए। मुंबई ने दूसरे दिन का अंत नौ विकेट के नुकसान पर 353 रनों के साथ किया। इस पारी के बाद शार्दुल ने एक बड़ी बात कह दी है जो BCCI को जरूर सुननी चाहिए।

Read More- Eng Vs Ind 5th Test:इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में टूटे का विराट रिकॉर्ड, महज कुछ कदम दूर है जायसवाल

TN VS MUM Ranji Trophy: शार्दुल की BCCI को सलाह

TN VS MUM Ranji Trophy: ठाकुर ने मैच के बाद रणजी ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर अपनी बात रखी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शार्दुल ने कहा है कि रणजी ट्रॉफी के मैचों में गैप होना चाहिए। उन्होंने कहा कि BCCI को रणजी ट्रॉफी के मैचों के बीच में गैप रखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि तीन दिन का गैप कम होता है। क्योंकि कम गैप में नौ मैच खेलने से खिलाड़ी के चोटिल होने के चान्सेस बढ़ जाते है। शार्दुल ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी में तीन से चार मैच खेले हैं। इससे पहले वो साउथ अफ्रीका दौरे में टीम इंडिया के साथ थे। शार्दुल ने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *