James Anderson 2024:इस टेस्ट सीरीज में विराट की गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाज एंडरसन का आया बयान, कहा-‘शर्म की बात है…’
James Anderson 2024:इस टेस्ट सीरीज में विराट की गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाज एंडरसन का आया बयान, कहा-‘शर्म की बात है…’: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। कोहली ने सीरीज से पहले निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था।इस बात से सिर्फ फैंस ही निराश नहीं हैं बल्कि खुद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन को भी इस बात का पछतावा हो रहा है। तेज गेंदबाज James Anderson ने कहा है कि ये उनके लिए शर्म की बात है कि वह इस सीरीज में विराट कोहली को गेंदबाजी नहीं कर पाए। आपको बतादें की कोहली ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच से ठीक पहले नाम वापस ले लिया था।
Read More- Afg Vs Ire Test 2024: एक रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड ने रचा इतिहास, अफगान टीम से लिया 2018 का बदला
James Anderson-विराट का मुकाबला
इस सीरीज शुरू होने से पहले कोहली और एंडरसन के बीच की जंग का हर किसी को इंतजार था। James Anderson उन गेंदबाजों में से हैं जो कोहली को गेंदबाजी से काफी ज्यादा परेशान करते हैं। James Anderson कई बार टेस्ट में विराट को अपना शिकार बना चुके हैं। इस बार भी फैंस को उम्मीद थी कि टेस्ट सीरीज में कोहली और James Anderson की बीच जंग देखने को मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसको लेकर एंडरसन ने एक बयान दिया है।
Read More- ISPL 2024 Update: इस तारीख से शुरू होगा ISPL का पहला एडिशन, जानिए कौन बिका सबसे महंगा
कोहली को लेकर James Anderson का बयान
इंग्लैंड के गेंदबाज James Anderson ने जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए कहा है कि कोहली के न खेलने से सबसे ज्यादा खुश इंग्लैंड टीम के फैंस होंगे क्योंकि कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं और अगर वो होते तो अच्छा खेलते। इसके बाद एंडरसन ने आगे कहा कि उनके नजरिए से ये अच्छा नहीं है क्योंकि वो अपने आप को बेस्ट खिलाड़ियों के सामने टेस्ट करना चाहते हैं। James Anderson ने कहा फिर कहा काफी सालों से कोहली को गेंदबाजी करना उन्हें काफी चुनौतीपूर्ण लगता है और अगर वो नहीं खेलते हैं तो ये इंग्लैंड की टीम और James Anderson के लिए काफी शर्म की बात है। विराट कोहली इस पूरी सीरीज से बाहर हैं। लेकिन सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है। सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेलना जाना है। भारत पहले से ही सीरीज जीत चूका है और 3-1 की अजेय बढ़त ले चुका है।
कोहली को किया था परेशान
भारत ने जब साल 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था तब James Anderson ने विराट कोहली को अपनी गेंदबाजी से खूब परेशान किया था। उस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली एक अर्धशतक भी नहीं बना सके थे। लेकिन 4 साल बाद जब भारत ने दोबारा इंग्लैंड का दौरा किया था तब कोहली ने उस सीरीज में शानदार वापसी की थी। तब कोहली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कोहली ने उस सीरीज में 593 रन बनाए थे। बतादे की ये दोनों दिग्गज जब सामने आते हैं तो दोनों के बीच कड़ा कम्पटीशन हो जाता है।