ISPL 2024 Update: इस तारीख से शुरू होगा ISPL का पहला एडिशन, जानिए कौन बिका सबसे महंगा

0
ISPL 2024 Update: इस तारीख से शुरू होगा ISPL का पहला एडिशन, जानिए कौन बिका सबसे महंगा

ISPL 2024 Update : इस तारीख से शुरू होगा ISPL का पहला एडिशन, जानिए कौन बिका सबसे महंगा: भारत में पहली बार टी-10 टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए तैयारी चल रही हैं। ये क्रिकेट टूर्नामेंट 6 मार्च से 15 मार्च, 2024 तक खेला जाएगा। मुंबई में इसके 19 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), हैदराबाद, मुंबई, बेंगलूरू, चेन्नई और कोलकाता को मिलकर कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। ISPL नियमों के अनुसार प्लेइंग इलेवन में अंडर-19 आयु वर्ग से कम-से-कम एक खिलाड़ी को शामिल करना होगा।

Read More- Gautam Gambhir Insta Post 2024: पूर्व भारतीय खिलाड़ी गंभीर एक बार फिर सुर्खियों में, साथी खिलाड़ियों ने ली चुटकी

ISPL 2024 Update: आशीष शेलार का बयान

ISPL 2024 Update: आईएसपीएल के कोर कमेटी सदस्य आशीष शेलार ने कहा, “आईएसपीएल परिवार में सह-मालिकों का स्वागत करना हमारा सौभाग्य है। मुझे यकीन है कि वे इस यात्रा को संजोकर रखेंगे क्योंकि हम साथ मिलकर भारत में टी10 क्रिकेट के खेल को बदल देंगे और आगे बढ़ाएंगे।” यह नई ऊंचाइयों पर है!”

Read More- UPW VS GG WPL 2 Live: महिला आईपीएल 2024 में आज यूपी का मुकाबला गुजरात से, क्या इस सीजन की पहली जीत हासिल कर पाएगी टीम?

ISPL 2024 Update: कौन है किस टीम का मालिक

ISPL 2024 Update: इस टूर्नामेंट में 6 टीमों के मालिक के बारे में जान लेते हैं। इस टूर्नामेंट की श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) टीम के मालिक बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार हैं। मुंबई टीम के मालिक हैं अमिताभ बच्चन। हैदराबाद टीम के मालिक हैं साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण। चेन्नई टीम के मालिक हैं सूर्या शिवकुमार। बेंगलुरु टीम के मालिक हैं ऋतिक रौशन और इस लीग की अंतिम टीम कोलकाता के मालिक हैं सैफ अली खान और करीना कपूर खान।

ISPL 2024 Update: ISPL ऑक्शन 2024

ISPL 2024 Update: आपको बतादें की ISPL ऑक्शन 2024 से पहले इसमें इसमें 350 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। जिसका ट्रायल मुकाबला 20 जनवरी और 21 जनवरी को हुआ था। जिसमे से ऑक्शन के लिए कुल 96 खिलाड़ीयों को टीम में शामिल कर लिया गया। इस टूर्नामेंट का ऑक्शन 25 फरवरी को हुआ था। जिसमे से कुल 96 खिलाड़ी कुल 6 टीमों का हिस्सा बने थे। आपको बतादें ISPL 2024 की शुरुवात 6 मार्च 15 मार्च तक खेला जाएगा। इसके सभी मैच दादोजी कोंडदेव स्टेडियम थाने में खेला जाएगा।

ISPL 2024 Update: कौन बिका कितने में

इस लीग में अभिषेक कुमार डल्हौर सबसे ज्यादा 27 लाख रूपए में अभिषेक बच्चन की टीम मुंबई का हिस्सा बने। इनके अलावा Sumeet Dhekale 19 लाख में चेन्नई का हिस्सा बने। Saroj Pramanik भी 19 लाख में बेंगलोर का हिस्सा बने। Ketan Mhatre 16.5 लाख रूपए में चेन्नई का हिस्सा बने। Jagat Sarkar 14 लाख में हैदराबाद टीम का हिस्सा बने। U-19 खिलाड़ियों की बात करे तो इस लिस्ट में Uzair Shaikh सबसे महंगे 5.8 लाख में कोलकाता का हिस्सा बने। इनके अलावा Rohit Yadav 3.8 लाख में श्रीनगर का हिस्सा बने और आकाश गौतम 3.4 लाख रूपए में बेंगलोर का हिस्सा बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *