PSL 2024 के बिच में बिगड़ी खिलाड़ियों की तबियत, इस टीम को होगा काफी ज्यादा नुकसान

0
PSL 2024 के बिच में बिगड़ी खिलाड़ियों की तबियत, इस टीम को होगा काफी ज्यादा नुकसान

PSL 2024 के बिच में बिगड़ी खिलाड़ियों की तबियत, इस टीम को होगा काफी ज्यादा नुकसान: PSL 2024 से जुडी रोज कोई ना कोई नई अपडेट आते रहती है। इस बार तो पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में एक अलग ही मामला सामने आया है। PSL 2024 से ये खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान की इस लीग में एक साथ 13 खिलाड़ी बीमार हो गए हैं। बड़ी बात ये है कि इस टीम के पास अब प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए फिट खिलाड़ी ही नहीं बचे हैं। ये खबर सुनने में काफी अजीब लग रही है। लेकिन ये सच है। ये अनोखी घटना कराची किंग्स के साथ घटी है जिसमें शोएब मलिक, हसन अली, मोहम्मद नवाज, काइरन पोलार्ड, शान मसूद जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।

Read More- Kl Rahul 2024: पांचवे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए है राहुल, चोट से अब तक उभरने में नाकामियाब रहे है खिलाड़ी

PSL 2024: बीमार पड़े कराची के खिलाड़ी

PSL 2024: दरसल आपको बतादे की कराची के बीमार पड़े सभी 13 खिलाड़ियों का पेट खराब हो गया है। वो सभी बीमार होते ही उल्टियां कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टीम के पास अब 11 फिट खिलाड़ी भी नहीं हैं। सिर्फ कराची किंग्स ही नहीं दूसरी टीमों के खिलाड़ी भी कराची में बीमार पड गए हैं। जिनमें साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी का भी नाम भी शामिल हैं। तबरेज ने बताया कि वो अपना पिछला मैच बीमार होते हुए खेले थे। ऐसा माना जा रहा है कि कराची में कोई वायरस है जिसकी वजह से खिलाड़ी बीमार पड़ रहे हैं।

Read More- Ishan Kishan 2024:खत्म होने का नाम नहीं ले रही किशन की मुश्किलें! जाने-अनजाने ईशान से हो गई एक और बड़ी गलती

PSL 2024 में कराची की परफॉरमेंस

PSL 2024: कराची को अपना अगला मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स खेलना है। एक ओर कराची के 13 खिलाड़ी एक साथ बीमार हो गए हैं।और इनका अगला मुकाबला भी करीब है। ये देखना होगा की अब कराची की टीम कैसे 11 खिलाड़ियों को उतरेगी ये देखने वाली बात होगी। कराची किंग्स के खिलाड़ी तो बीमार हो ही गए हैं साथ ही उसकी टीम की परफॉर्मेंस भी काफी ज्यादा खराब ही चल रही है। कराची PSL 2024 में खेले गए अबतक 4 में से 2 मैच गंवा चुकी है और वो पॉइटंस टेबल में पांचवें नंबर पर है। कराची की टीम ने अपना पहला मैच मुल्तान सुल्तांस से 55 रनों के बड़े अंतर से गंवाया था। इसके बाद इस टीम को पेशावर जाल्मी के खिलाफ 7 विकेट से जीत मिली थी। कराची अपना अगला मैच लाहौर कलंदर्स से 2 विकेट से जीती लेकिन अगले मैच में उसे इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 7 विकेट से हरा दिया था। अब क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ भी कराची का जीतना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *